नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन के कारण अन्य देशों में फंस भारतीयों को स्वदेश लाने का सिलसिला लगातार जारी है. वंदे भारत अभियान की शुरुआत 7 मई से हुई और केवल पांच दिनों में करीब 6 हजार से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया है. अब वंदे भारत अभियान के दूसरे चरण का भी ऐलान कर दिया गया है.
वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगा. इस अभियान में 31 देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा. इस अभियान में फीडर फ्लाइट्स समेत कुल 149 फ्लाइट उड़ानें भरेंगी.
31 देशों में यूएसए, यूएई, कनाडा, सउदी अरब, यूके, मलेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर, इंडोनेशिया, रूस, फिलीपींस, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी, तजाकिस्तान, बहरीन, आर्मेनिया, थाइलैंड, इटली, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया और बांग्लादेश शामिल हैं.
The second phase of #VandeBharatMission will be launched from 16-22 May. It will bring back Indians from 31 countries. 149 flights including feeder flights will be deployed: Sources pic.twitter.com/SJYwCCpcBI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
वहीं राज्यों की बात करें तो, केरल में 31, दिल्ली में 22, कर्नाटक में 17, तेलंगाना में 16, गुजरात में 14, राजस्थान में 12, आंध्र प्रदेश में 9, पंजाब में 7, बिहार में 6, उत्तर प्रदेश में 6, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, जबकि जम्मू-कश्मीर, जयपुर, मुंबई और मध्य प्रदेश में 1-1 फ्लाइट आयेंगी.
Also Read: डेढ़ महीने बाद रेलवे ने फिर भरी सांस, जानें कैसा रहा है सफर
एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया.
यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को दी. एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच कुल 64 उड़ानों का संचालित करेंगी जिनसे 12 देशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीयों को वापस लाया जाएगा.
Also Read: लॉकडाउन 4.0 पर बात? ज्यादा छूट-नये नियम, राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या बोलेंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन है. इस वायरस से देश में अभी तक 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 2290 जान गंवा चुके हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सात मई 2020 से शुरू होकर पांच दिनों में वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित 31 उड़ानों से 6,037 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है.