देश में कोरोना की स्थिति बहुत ही खतरनाक होती जा रही है. मार्च महीने में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ा है और 62 हजार प्रतिदिन के हिसाब से केस भी सामने आये हैं. महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खतरनाक है जो कोरोना का एपिसेंटर बनता जा रहा है. वहां पिछले 49 दिनों में 91 हजार केस सामने आये हैं.
मार्च महीने में लगातार कई दिनों से महाराष्ट्र में 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने माना है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गयी है. उन्होंने जो चौंकाने वाली बात बतायी है उसके अनुसार 91 हजार में से 74 हजार केस ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण ही नहीं है.
Also Read: दिल्ली में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- और तेजी से होगा वैक्सीनेशन, जानिए अभी कितना है आंकड़ा
बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती है. लेकिन लोग लापरवाही करते हैं और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना के मामले इतने अधिक हो गये हैं. अगर लोग गाइडलाइन का पालन करें तो लॉकडाउन नहीं लगेगा. आम लोग मास्क भी नहीं पहनते हैं जो परेशानी का कारण है.
Also Read: IPL 2021 : चैंपियनशिप की हैट्रिक बनाने के लिए तैयार है मुंबई इंडियंस, जानें टीम की खूबी और कमजोरी
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में टेस्ट, ट्रैंकिंग और ट्रेसिंग बढ़ाई जा रही है. साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए वैक्सीन सेटरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. आज की स्थिति में बेड की कोई कमी नहीं है, ना ही दवाई और डॉक्टर कम हैं. अगर केस बढ़ते रहे तो हम आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गयी जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है. इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गयी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,135 नये मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,840 हो गई है.
Posted By : Rajneesh Anand