Loading election data...

दिल्ली को दहलाने की तैयारी कर रहे बंगाल से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी अबू सूफियान के घर में मिली सुरंग

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार बंगाल के अबू सूफियान के घर में सुरंग मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने इस सुरंग का पता लगाया है. मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर में स्थित अबू सूफियान के घर में जो सुरंग मिली है, वह 7-8 फुट गहरी है. अबू सूफियान इस सुरंग में हथियार और विस्फोटक बनाने वाली दूसरी सामग्री छिपाकर रखता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 9:15 PM

कोलकाता (अमित शर्मा) : दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार बंगाल के अबू सूफियान के घर में सुरंग मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों ने इस सुरंग का पता लगाया है. मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर में स्थित अबू सूफियान के घर में जो सुरंग मिली है, वह 7-8 फुट गहरी है. अबू सूफियान इस सुरंग में हथियार और विस्फोटक बनाने वाली दूसरी सामग्री छिपाकर रखता था.

अधिकारियों का दावा है कि सुरंग से देसी बम बरामद किये गये हैं. बताया जा रहा है कि सुरंग आग्नेयास्त्र और विस्फोटक जमा करने के इरादे से ही बनाया गया था. सूत्रों के अनुसार, जांच के लिए एनआइए की एक टीम अभी भी मुर्शिदाबाद में मौजूद है. सूफियान के घर के आसपास रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है.

एनआइए के अधिकारियों का कहना है कि सूफियान को एनआइए अधिकारियों की टीम की मुर्शिदाबाद में मौजूदगी की भनक मिल गयी थी. उसने फोन पर कई लोगों से बात भी की. एनआइए की ओर से उसके फोन की ट्रेसिंग की जा रही थी. यही वजह है कि वह भागने में कामयाब नहीं हो सका और दबोचा गया. उसने फोन पर किन लोगों से बात की, इसका पता लगाया जा रहा है.

Also Read: बारूद के ढेर पर खड़ा बंगाल! अल-कायदा आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
21 सितंबर को दिल्ली ले जाने की संभावना

कोलकाता स्थित एनआइए की विशेष अदालत ने मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किये गये सभी आतंकवादियों की 24 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है. इसका मतलब यह हुआ कि संदिग्ध आतंकियों को एनआइए की टीम नयी दिल्ली ले जा सकती है. बताया गया है कि गिरफ्तारी के बाद शनिवार को ही आतंकियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया. इन्हें सोमवार को नयी दिल्ली ले जाये जाने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को एनआइए की टीमों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में छापामारी कर अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान में काम करने वाले अलकायदा के आतंकियों ने सोशल मीडिया के जरिये इन्हें कट्टरपंथी बनाया. ये लोग दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) को दहलाने की तैयारी कर रहे थे.

Also Read: Weather Today: पश्चिम बंगाल में होगी भारी बारिश, झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में 21 सितंबर को बरसेंगे बदरा

पश्चिम बंगाल से जिन संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया है, उनमें लिऊ यिआन अहमद और अबू सूफियान शामिल हैं. एनआइए ने कहा है कि गिरफ्तार किये गये अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों के पास से भारी मात्रा में डिजिटल डिवाइस, ‘जिहादी साहित्य’, नुकीले हथियार, देसी हथियार और स्थानीय स्तर पर बनाया गया आर्मर बरामद हुए.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version