नयी दिल्ली : नये कृषि कानून के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. आज आम बजट पेश किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई रास्तों को बंद कर दिया है. साथ ही आम लोगों की मदद के लिए कई इलाकों में डायवर्सन के जरिये यातायात संचालित किया जा रहा है.
सुरक्षा एजेंसियों ने सड़कों पर मल्टीलेयर बैरिकेडिंग की है. दिल्ली-मेरठ एक्सेप्रेस-वे और एनएच-9 को को बंद कर दिया गया है. साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये हैं.
सराय काले खां और प्रगति मैदान से अक्षरधाम तथा गाजीपुर से आनेवाले रास्ते को पत्थर के बैरिकेड्स लगा कर बाधित कर दिये गये हैं. इसके अलावा आनंद विहार, मुर्गा मंडी, कोंडली पुल, एनएच-24 को भी बंद कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जाने के लिए यूपी गेट के ऊपर से, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जाने के लिए दिल्ली टोल और अक्षरधाम सेतु के नीचे से होते हुए पांडव नगर जाने की सलाह दी गयी है.
इधर, हरियाणा सरकार ने वॉयस कॉल को छोड़ कर अन्य सेवाओं पर रोक लगाने की अवधि बढ़ा दी है. करीब 15 जिलों में इंटरनेट और डोंगल सेवाओं को बाधित कर दिया गया है. इंटरनेट और डोंगल पर एक फरवरी की शाम पांच बजे तक रोक लगायी गयी है.