आयकर सर्वे के बाद बीबीसी ऑफिस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, आईटीबीपी के जवान किए गए तैनात

दिल्ली के केजी मार्ग स्थित बीबीसी कार्यालय के बाहर आयकर के सर्वे के दौरान आईटीबीपी के जवान तैनात किये गये हैं. वहीं, सर्वे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 6:28 PM

आयकर विभाग की ओर से बुधवार को भी बीबीसी दफ्तर में सर्वे किया जारी है. बता दें, मंगलवार को कथित तौर पर टैक्स चोरी की जांच के लिए आई की टीम ने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वे ऑपरेशन चलाया था. आयकर विभाग का सर्वे ऑपरेशन आज यानी बुधवार को भी जारी रहा. वहीं सर्वे के दौरान दिल्ली के केजी मार्ग स्थित बीबीसी कार्यालय के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात किये गये हैं.

सर्वे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विगत में बीबीसी को नोटिस दिया गया था लेकिन उसने उस पर गौर नहीं किया और उसका पालन नहीं किया तथा उसने अपने मुनाफे के खास हिस्से को अन्यत्र अंतरित किया. बता दें, सर्वे के दौरान स्थानीय बीबीसी कर्मचारियों को कथित तौर पर कार्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोका गया था और उनके मोबाइल फोन बंद कर दिए गए थे.

ममता बनर्जी ने सादा निशाना: इधर, बीबीसी इंडिया के कार्यालय में जारी आयकर सर्वे से वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं. उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने बीबीसी इंडिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना से सरकार चला रही है.

Also Read: Karnataka Election: बीजेपी ने कसी कमर, पार्टी नेताओं ने गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश-महबूबा मुफ्ती: वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आईटी की कार्रवाई को लेकर आज यानी बुधवार को कहा कि बीबीसी कार्यालयों में आयकर विभाग का सर्वे अभियान में कुछ भी नया नहीं है क्योंकि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने कथित तौर पर कश्मीर में पत्रकारों के खिलाफ इसी तरह के उपाय अपनाए थे. उन्होंने कहा कि बीबीसी इंडिया के खिलाफ कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश भेज रही है, साथ ही लोकतंत्र के रूप में भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version