Jammu Kashmir Encounter: अवंतीपोरा में दो आतंकी ढेर, दहशतगर्दों के पास से मिले AK-47 राइफल

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. दोनों के पास हथियार समेत कई और सामान मिले हैं. IGP विजय कुमार ने बताया कि, आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 9:04 AM

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर (Jammu Kashmir Encounter) कर दिया है. मंगलवार सुबह काफी देर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ. दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसके बाद जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं.

आतंकियों के पास से मिले हथियार और अन्य सामान: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मारे गए आतंकियों के पास से दो-दो एके-47 राइफल मिली हैं. इसके अलावा आतंकियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है.

कई आतंकी वारदातों में शामिल थे दोनों आतंकी: IGP विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी कई आतंकी वारदातों में शामिल थे. हत्या, बम से हमला समेत कई मामलों में दोनों शामिल थे. IGP विजय कुमार ने बताया कि, अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जावेद अहमद की हत्या में भी शामिल था.


Also Read: अमरनाथ यात्रा से पहले हथियार लेकर भारत की सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया

पुलवामा में एक आतंकी ढेर: इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकी को मार गिराया था. रविवार रात भर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी को ढेर किया. बता दें, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि, पुलवामा के गुंडीपुर में आतंकी छिपा है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. ,जिसके बाद आतंकी ने घबराकर फायरिंग कर दी.

भारत की सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन: वहीं, रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में एक ड्रोन दाखिल हो गया था. हालांकि मुस्तैद जवानों ने सीमा पार घुसते ही पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने बताया कि, इस ड्रोन पर 7 मैग्नेटिक बम एवं इतने ही यूबीजीएल ग्रेनेड बंधे थे.

Next Article

Exit mobile version