हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आंतकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर,एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया है.मारे गए आतंकियों की पहचान मसूद और ताहिर के तौर पर की गयी है.वहीं इस दौरान फायरिंग में भारतीय सेना का जवान भी शहीद हो गया. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया अब डोडा आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त हो चुका है.
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया है.मारे गए आतंकियों की पहचान मसूद और ताहिर के तौर पर की गयी है.वहीं इस दौरान फायरिंग में भारतीय सेना का जवान भी शहीद हो गया. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया अब डोडा आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त हो चुका है.
पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि हमने एक सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था.आतंकवादियों ने एक घर से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. 5 घंटे तक मुठभेड़ जारी रही और मुठभेड़ के दौरान ताहिर अहमद भट मारा गया और हथियार गोला बारूद बरामद हुए.
Last night, we got info about presence of terrorist Tahir Ahmad Bhat in Khotra village of Doda. We were on lookout for this terrorist since Jan 2020 when we killed Hizbul Mujahideen (HM) terrorist Haroon. After Haroon, Bhat was controlling terror activities here: Jammu IGP. (1/2) pic.twitter.com/TCwmur6gML
— ANI (@ANI) May 17, 2020
उन्होंने बताया कल रात, हमें डोडा के खोत्र गांव में आतंकवादी ताहिर अहमद भट की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली. हम जनवरी 2020 से इस आतंकवादी की तलाश में थे जब हमने हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के आतंकवादी हारून की हत्या कर दी. हारून के बाद, भट यहां आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था.
बता दें, डोडा पुलिस और सेना की टीम को एक खुफिया सूचना मिली थी की कुलगाम कश्मीर का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी फारूख डोडा में आया हुआ है.इसी सूचना के आधार परस सेना ने डोडा के गुंदना इलाके को घेरा तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जैसे ही आमना- सामना हुआ दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी. 5 घंटे चली इस मुठभेढ़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया.
उधर डीजी दिलबाग सिंह ने सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों के जवानों की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘पुलिस के विशेष इनपुट पर एक सर्च ऑपरेशन डोडा जिले में रात में चलाया गया. हमारे पास विशेष खुफिया जानकारी सेंट्रल जोन पुलिस ने दी. इसके बाद सुरक्षाबलों को खास इलाके में भेजा गया. दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि एक सेना का जवान इस संयुक्त ऑपरेशन में शहीद हो गया.