श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया. आतंकवादी की पहचान सैफुल्ला (Pakistani Terrorist Saifulla) के रूप में हुई है. वह पाकिस्तान से घुसपैठ करके जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुआ था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने मीडिया को बताया है कि रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के इस पाकिस्तानी आतंकवादी को सुरक्षा बलों के जवानों ने श्रीनगर के थीड़ हरवान इलाके में मार गिराया. बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में सैफुल्ला बांदीपोरा सेक्टर के रास्ते घुसपैठ की थी.
लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) लांघकर वह बांदीपोरा सेक्टर में दाखिल हुआ और बाद में श्रीनगर जिला में दाखिल हो गया. पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडरों के निर्देश पर लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकी सक्रिय हुआ था.
J&K | Security forces neutralized Pak terrorist Saifulla of LeT in Theed Harwan area of Srinagar. He had infiltrated in 2016 via Bandipora Sector and later on sneaked into Dist Srinagar on directions of Pak based Commanders of LeT for intensifying terrorist activities: Police
— ANI (@ANI) December 19, 2021
लश्कर-ए-तैयबा के सैफुल्ला ने घाटी में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया. इसमें कई निर्दोष नागरिक और सेना के जवान मारे गये. इन दिनों सेना ने आतंकवादियों के सफाये के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ चला रखा है.
सेना के इस अभियान में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. खासकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म किये जाने के बाद से पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने गैर-कश्मीरियों के साथ-साथ टारगेट किलिंग (Target Killing of Non-Kashmiri) शुरू कर दी.
इसे रोकने के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑलआउट (Operatin All Out) की शुरुआत की और बड़ी संख्या में सेना के जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया. हाल ही में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की बस पर हमला कर दिया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गये थे.
Posted By: Mithilesh Jha