profilePicture

जम्मू कश्मीर में आतंकियों को चुन चुन कर मारेंगे सुरक्षाबल: डीजीपी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलिस महानिदेशक (DGP )दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न सुरक्षा बलों के बीच समन्वय से बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं, लेकिन आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि केंद्र शासित प्रदेश मे दीर्घकालिक शांति कायम नहीं हो जाती. डीजीपी की अध्यक्षता में पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी तथा आईटीबीपी के शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कि गयी थी.

By Agency | May 9, 2020 7:35 AM
an image

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न सुरक्षा बलों के बीच समन्वय से बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि केंद्र शासित प्रदेश मे दीर्घकालिक शांति कायम नहीं हो जाती. डीजीपी की अध्यक्षता में पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी तथा आईटीबीपी के शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कि गयी थी.

बैठक में डीजीपी दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश और जम्मू-कश्मीर में उनके द्वारा प्रायोजित आतंकवादी संगठनों के नापाक इरादों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय को और मजबूत करना होगा. डीजीपी सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विभिन्न दायित्वों के साथ तैनात पुलिस, सेना और सीएपीएफ की भूमिका सराहनीय है. विभिन्न सुरक्षा बलों के बीच समन्वय से बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version