Loading election data...

संसद के अंदर कैसी है सुरक्षा? जानें ललित झा ने यह जानने के लिए ली किसकी मदद

संसद सुरक्षा उल्लंघन साजिश मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन के सामने कथित तौर पर आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उससे पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए. जानें मामले का अपडेट

By Amitabh Kumar | December 16, 2023 12:10 PM

संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. मामले में एक नई बात सामने आई है जिसे अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से जो खबर प्रकाशित की गई है उसके अनुसार, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए सात स्मोक कैन के साथ पहुंचे थे. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि चारों आरोपी नीलम, अमोल, सागर शर्मा और मनोरंजन घटना को अंजाम देने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 7 स्मोक कैन लेकर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गूगल सर्च की मदद ली और संसद के आसपास के इलाके को सर्च किया. उन्होंने सुरक्षा को लेकर कई चीजें गूगल पर सर्च की, जिसमें संसद सुरक्षा के पुराने वीडियो भी शामिल थे.

सिग्नल ऐप पर बात करते थे आरोपी

जो बड़ी बात सामने आई है उसके अनुसार, आरोपियों ने यह भी सर्च किया कि आपस में कैसे बातचीत की जाए जिसकी भनक तक किसी को ना लगे. पुलिस उनकी पहचान करने में समर्थ न हो पाए इसका भी उन्होंने उपाय निकाला. सभी आरोपी सिग्नल ऐप पर बात करते थे ताकि पकड़े न जाएं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो इनकी सबसे बड़ी मंशा मीडिया में के माध्यम से सुर्खियां बटोरने की थी. यही वजह है कि इन्होंने सत्र के दौरान संसद में घुसने का प्लान तैयार किया. आपको बता दें कि मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामा जारी है. विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर अमित शाह से बयान की मांग की है. लोकसभा में 13 दिसंबर को सुरक्षा उल्लंघन के बाद अपनी मांगों को लेकर हंगामा करने पर 13 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.

Also Read: बिहार का ललित झा शिक्षक से संसद भवन कांड का मास्टरमाइंड कैसे बन गया? जानिए क्यों उठाया यह कदम..

सभी आरोपी कई बार मिले और साजिश को अंजाम दिया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में मास्टरमाइंड ललित झा को पेश किया. स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि ललित झा ने खुलासा किया है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के सभी आरोपी कई बार मिले और साजिश को अंजाम दिया. पुलिस ने झा को पेश करते हुए बताया कि आरोपी ललित झा ने खुलासा किया है कि उसके सहित आरोपी देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे ताकि वे सरकार से अपनी मांग मनवाने में सफल हो सकें. बताया जा रहा है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में गिरफ्तार पांच लोगों के साथ संदेह के आधार पर दो और लोगों को हिरासत में लिया है.

Also Read: संसद में आत्मदाह! प्लान-A हुआ फेल तो प्लान-B पर ललित झा ने किया काम, हुआ ये खुलासा

प्लान-ए हुआ फेल

खबर की मानें तो संसद में सुरक्षा उल्लंघन की घटना के कथित मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पहले हमारा प्लान था कि सभी संसद के अंदर और बाहर आत्मदाह करेंगे. उनके शरीर को ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिये उन्होंने ‘अग्निरोधी जेल’ लगाकर आत्मदाह करने का प्लान तैयार किया, लेकिन इस तरल पदार्थ के नहीं मिलने के कारण इस प्लान को उन्हें ड्रॉप करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने प्लान बी पर काम किया. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर प्रकाशित की है.

Next Article

Exit mobile version