Loading election data...

‘चेहरे पर मुस्कान, बायें पॉकेट में हाथ’, सजा सुनाये जाने के पहले और बाद में राहुल गांधी का देखें हावभाव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अदालत में खुद पहुंचे थे. इसके लिए उन्होंने दिल्ली से उड़ान भरी और सूरत पहुंचे. मामले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये पहला निर्णय है और न्यायिक अनुक्रम में सबसे निचले दर्जे का निर्णय है, इसे हम ऊपरी अदालत में लेकर जाएंगे. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | March 23, 2023 5:32 PM
an image

सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद तरत-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि अदालत ने कांग्रेस नेता को जमानत भी दे दी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिनों तक के लिए रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को चुनौती दे सकें.

ऐसे अदालत पहुंचे राहुल गांधी

इस बीच आपको आइए बताते हैं राहुल गांधी के हावभाव के बारे में. दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अदालत में खुद पहुंचे थे. इसके लिए उन्होंने दिल्ली से उड़ान भरी और सूरत पहुंचे. जब वे आज सुबह अदालत पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. न्यूज एजेंसी ने राहुल गांधी के पहुंचने का वीडियो जारी किया. इस वीडियो में वे अपनी कार से उतरकर अदालत की ओर जाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता का बायां हाथ पॉकेट में था और वे एक नजर आस-पास के लोगों पर दौड़ाकर अदालत के अंदर चले गये.

'चेहरे पर मुस्कान, बायें पॉकेट में हाथ', सजा सुनाये जाने के पहले और बाद में राहुल गांधी का देखें हावभाव 3
सजा सुनाये जाने के बाद क्या बोले

कारावास की सजा सुनाये जाते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदालत में खुद मौजूद थे. उन्होंने बाद में इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महात्मा गांधी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके लिए सत्य ही भगवान है…कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील बाबू मंगुकिया ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच. एच. वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद उन्हें जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगाने का काम किया गया है. ऐसा इसलिए ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें.

सूरत एयरपोर्ट पर ऐसे पहुंचे

सजा सुनाये जाने के बाद वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं है. वे अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट की ओर जा रहे हैं. इस दौरान भी कांग्रेस नेता का बायां हाथ पॉकेट में ही था. एयरपोर्ट पर मीडिया मौजूद थी.पत्रकारों ने उनसे एक रिएक्शन मांगा लेकिन वे एयरपोर्ट के अंदर चले गये.

'चेहरे पर मुस्कान, बायें पॉकेट में हाथ', सजा सुनाये जाने के पहले और बाद में राहुल गांधी का देखें हावभाव 4
Exit mobile version