‘लव के लिए…कुछ भी करेगी’ : सीमा हैदर का ऐलान, वतन लौटाने के लिए पाकिस्तान की हर चाल होगी नाकाम

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने वतन नहीं लौटी, तो भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला हो सकता है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा यह फोन 12 जुलाई को आया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 9:52 AM
an image

नई दिल्ली : पबजी के जरिये भारत के युवक के साथ प्रेम करने और फिर उसके लिए पाकिस्तान छोड़कर पड़ोसी देश आने वाली सीमा हैदर की वतन वापसी पर जोर दिया जा रहा है. पाकिस्तान के कुछ धार्मिक ठेकेदारों और कट्टरपंथियों की ओर से वतन न लौटने पर भारत में मुंबई में 2008 जैसे आतंकवादी हमले करने की धमकी दी जा रही है. शुक्रवार को फोन करके किसी पाकिस्तानी नागरिक ने सीमा हैदर से कहा है कि अगर वह वतन वापस नहीं आती है, तो भारत में 26/11 जैसे आतंकी हमले किए जाएंगे. इसके जवाब में पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने भी कहा है कि वतन वापसी के लिए पाकिस्तान की कोई चाल कामयाब नहीं होगी.

अपने पति के साथ भारत में ही रहूंगी : सीमा हैदर

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने कहा है कि यह वीडियो खास तौर पर उन पाकिस्तानियों के लिए है, जो उल-जलूल बातें कर रहे हैं. उसने अपने वीडियो में कहा है कि पाकिस्तान के लोग चाहें कितनी ही चाल चल लें, जितने आरोप लगाने है, लगा लें. उनकी कोई भी चाल कामयाब होने वाली नहीं है. जैसे ही भारत की जांच एजेंसियां उसे क्लीन चिट देंगी, वह अपने पति सचिन के साथ भारत में ही रहेगी.

सीमा के पाकिस्तान नहीं लौटने पर भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला

बताते चलें कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने वतन नहीं लौटी, तो भारत में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला हो सकता है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा यह फोन 12 जुलाई को आया था. अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति उर्दू में बोल रहा था और उसने कहा कि सीमा हैदर के पाकिस्तान न लौटने पर भारत में 26/11 के मुंबई हमले जैसा आतंकवादी हमला होगा, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी.

धमकी भरे कॉल की जांच करने में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस धमकी भरे कॉल की जांच कर रही है और मामले की जांच के लिए अपराध शाखा की टीम की भी मदद ली जा रही है. अधिकारी का कहना है कि धमकी भरी फोन कॉल एक ऐप के जरिए की गई थी और पुलिस कॉलर के आईपी एड्रेस के बारे में पता लगाने की कोशिशों में जुटी है.

पबजी खेलते-खेलते हो गया लव

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा निवासी अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी करने के लिए हाल में भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी. दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी. पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के सिलसिले में 30 साल की सीमा हैदर और 25 साल के सचिन मीणा को गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. सचिन और सीमा ने चार जुलाई को मीडिया और पुलिस के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था और सरकार से उन्हें शादी करके भारत में साथ रहने की इजाजत देने का आग्रह किया था.

भारत और हिंदू धर्म पर गर्व

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो में आगे कहा है कि उसे भारत और यहां के हिंदू धर्म पर गर्व है. भारत में कुछ लोग उसके बारे में गलतबयानी कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चलेगा, तो वे भी उसके प्यार को मान्यता दे देंगे. एक दूसरे वीडियो में उसने कहा कि उसे पाकिस्तानी जासूस बताया जा रहा है. इससे उसे बहुत बुरा लग रहा है. सीमा ने कहा कि पाकिस्तानी युवक एजाज उससे एक शादी के दौरान मिला था और वह उसके भाई के जैसा है.

Also Read: मुंबई पुलिस को मिली 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, सीमा हैदर को वापस पाक लौटने की चेतावनी

‘सोशल मीडिया की सनसनी’ बनी सीमा हैदर

सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जब से भारत आई है, इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आने के बाद जब से उसकी और सचिन मीणा की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, तभी से सीमा हैदर ‘सोशल मीडिया की सनसनी’ बन गई है. पांच दिन पहले इंस्टाग्राम पर सीमा हैदर के नाममात्र के फॉलोअर्स थे, लेकिन शुक्रवार की शाम तक यह संख्या 15 हजार के पार कर गई थी.

Exit mobile version