सीमा हैदर नये साल में देंगी बड़ी खुशखबरी, बताया कब बनेंगी सचिन के बच्चे की मां
पाकिस्तान से अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली है. संवाददाता ने जब सीमा से पूछा कि क्या वह होली तक मां बन जाएंगी, तो इस सवाल पर सीमा ने कहा, इतनी जल्दी तो नहीं. सीमा ने आगे बताया, हां मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा.
पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में है. उसको लेकर खबर आ रही है कि नये साल में वह अपने भारतीय पति सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है. इस बात का खुलासा खुद सीमा हैदर ने की है. उसने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया कि वह जल्द ही मां बनेंगीं.
ससुर ने बहू सीमा का हाथ देखकर बताया, लड़का ही होगा
पाकिस्तान से अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली है. संवाददाता ने जब सीमा से पूछा कि क्या वह होली तक मां बन जाएंगी, तो इस सवाल पर सीमा ने कहा, इतनी जल्दी तो नहीं. सीमा ने आगे बताया, हां मेरा और सचिन का जरूर एक बच्चा होगा. इधर सीमा के प्रेग्नेंट होने की खबर पर उसके सुसर ने कहा, उसने अपने बहू का हाथ देखा है, उसको लड़का होगा. सीमा के ससुर ने कहा, उसने अबतक जिसका भी हाथ देखा है, वह सही साबित हुआ है.
ग्रेटर नोएडा में अपने पति सचिन के साथ रह रही सीमा
पाकिस्तान से भारत आने के बाद सीमा हैदर इस समय यूपी के ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय पति के घर है. वह अपने साथ बच्चे को भी लाई है.
कौन है सीमा हैदर
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है, जो 2014 में शादी के बाद कराची में रह रही थी. सीमा और सचिन 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए. उसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की और अपने प्रेमी सचिन (22) के साथ दिल्ली पहुंच गयी. पिछले साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया. पुलिस के अनुसार, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और खुद और अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और विमान के टिकट की व्यवस्था की. सीमा उसके बाद अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आ गयी. सीमा पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां भी है.
Also Read: सीमा हैदर पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह को मानतीं हैं भाई, वायरल हुआ वीडियो
सीमा हैदर ने लगाई भारतीय नागरिकता देने की गुहार
सीमा हैदर का कहना है कि उसने उत्तर प्रदेश निवासी सचिन के साथ नेपाल के एक मंदिर में रीति-रिवाज के साथ शादी की है और वो अब पाकिस्तान जाना नहीं चाहती. उसके खुद का और अपने बच्चों का धर्म भी बदल दिया है साथ ही भारत सरकार से भारतीय नागरिकता की गुहार लगाई है.