Table of Contents
Seema Haider Video : सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पूरी दुनिया में फेमस हुई थी. दोनों के बीच प्यार पबजी के गेम से शुरू हुआ, इसके बाद सीमा भारत पहुंची. फिलहाल ये कपल साथ है. अब कुछ ऐसा सामने आया है जो कि लोगों को हैरान कर रहा है. सीमा हैदर ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उसके भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तानी लोगों ने काफी ट्रोल किया था. पाकिस्तानियों ने कहा था, ”सचिन मीणा के बस की नहीं है कि वो बच्चे पैदा कर सके.” इसी को लेकर सीमा का जवाब अब वायरल हो रहा है.
क्या बोलीं सीमा हैदर?
सीमा हैदर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह रिपोर्टर से बात करती नजर आ रही है. वीडियो में रिपोर्टर पूछता है, ”पाकिस्तानियों को कुछ कहना है?” इसपर सीमा हैदर ने कहा, ”उनको कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनको जवाब मिल गया है.” रिपोर्टर ने कहा, ”वो कह रहे थे सचिन के बस की नहीं है बच्चे पैदा करना?” सीमा हैदर ने जवाब दिया, ”अब है…और भी कर लेगा भेजो तो..”
मां बनने के बाद फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप
सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी किट के साथ पूरी दुनिया को बताया था कि वह मां बनने वाली है. वह सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आई. वीडियो में सचिन मीणा अपनी पत्नी सीमा हैदर के प्रेग्नेंसी की खबर से खुश होते नजर आए. उन्होंने सीमा को झट से गले लगा लिया और टेस्ट किट को अपने सीने से लगा लिया.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सीमा हैदर प्रेगनेंट हो गई और सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा…पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर फिर प्रेगनेंट हो चुकीं है. ये बच्चा सचिन और सीमा का है ऐसा दोनों का कहना है. प्रेग्नेंट सीमा को लेकर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या अभी भी PUBG खेलती है सीमा हैदर? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप!