-
दुनिया में सेल्फी से होने वाली मौतों में से आधी तो भारत में
-
दामोर ने कहा कि सेल्फी लेना गलत नहीं है लेकिन यह पर्यटकों की रुचि के स्थानों तक ही सीमित नहीं रहा
-
सेल्फी लेते हुए पकड़े गए तो आप एक कानून तोड़ते हुए पकड़े जाएंगे
Selfie Banned : क्या आप घूमने के शौकीन हैं…यदि इसका जवाब हां है तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां… अगली बार जब आप गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन (Gujarat Hill Station), सापुतारा या डांग जिले के किसी भी पर्यटन स्थल पर जाएं तो एक बात का ध्यान रखें…वहां सेल्फी (Selfie) नहीं लें. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप सेल्फी लेते हुए पकड़े गए तो आप एक कानून तोड़ते (Criminal Offence) हुए पकड़े जाएंगे. पुलिस आपको पकड़ कर कार्रवाई भी कर सकती है.
डांग गुजरात का पहला जिला है जहां किसी भी स्थान पर खासकर पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाने का काम किया गया है. 23 जून को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट टीडी दामोर द्वारा सेल्फी पर रोक लगाने को लेकर एक सार्वजनिक अधिसूचना जारी की गई थी. इस अधिसचूना की बात करें तो इसमें दुर्घटना से बचाव के लिए मानसून के दौरान स्थानीय निवासियों को नदियों में कपड़े धोने, नहाने और अन्य काम करने पर भी रोक लगाने का काम किया गया है.
आपको बता दें कि साल 2019 में स्थानीय प्रशासन ने वाघई-सपुतारा हाईवे औऱ झरनों पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी थी. दामोर ने कहा कि मानसून के शुरू होते ही डांग में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होने लगती है. प्रकृति का आनंद लेने के चक्कर में कई लोग गैर-जिम्मेदाराना तरीके से सेल्फी लेते हैं. ऐसे में दुर्घटनाएं हो जाती है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिसचूना प्रशासन की ओर से जारी किया गया है.
आगे दामोर ने कहा कि सेल्फी लेना गलत नहीं है लेकिन यह पर्यटकों की रुचि के स्थानों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि सड़कों, चट्टानों, झरनों, नदियों, हाईवे जैसी जगहों पर भी लोग सेल्फी लेने लगते हैं जो दुर्घटना को निमंत्रण देना है. इस तरह के जोखिम भरे व्यवहार को देखते हुए पूरे जिले में ये आदेश लागू किया गया है. कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद डांग में भारी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक, 2011 और 2017 के बीच दुनिया में सेल्फी से होने वाली मौतों में से आधी तो भारत में ही दर्ज हैं.
Posted By : Amitabh Kumar