आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा जनहित में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर दूसरी पार्टियों के लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं.
इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी परिवार से वाल्मिकि समाज की प्रसिद्ध नेता कृष्णा वाल्मिकि का भी जुड़ गया. कृष्णा वाल्मिकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थीं. वह आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की टोपी और पटका पहना कर स्वागत किया. इस दौरान त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरोलिया भी मौजूद थे .
Also Read: Anil Yadav Today News : पत्नी पर की टिप्पणी तो पति ने छोड़ दी पार्टी
त्रिलोकपुरी की रहने वाली कृष्णा वाल्मिकि कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता थीं. वह 70 के दशक से ही कांग्रेस पार्टी की सक्रीय वाल्मिकि नेता रही हैं. कांग्रेस में रहते हुए वह महिला ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहीं. इसके अलावा दिल्ली प्रदेश एससी/एसटी हरिजन विकास बोर्ड की सदस्य रहने के अलावा कई अन्य पदों पर काम कर चुकी हैं.
कई दशक से कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता रहीं कृष्णा वाल्मिकि सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने पर उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक रोहित मेहरोलिया समेत ‘आप’ नेताओं का आभार व्यक्त किया है.
कृष्ण वाल्मिकि ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए यह सुनिश्चित किया कि वह दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं और स्वयंसेवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह साल में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, बिजली, पानी और कई अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया है.
Also Read: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 मौतें हुईं
आज सभी राजनीतिक दल और नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कामकाज को देख रहे हैं. अन्य राजनीतिक दलों के नेता जो दिल्ली के नागरिकों के विकास के लिए काम करना चाहते हैं, वे आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो दिल्ली और लोगों के विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रही है.’’