21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गज कांग्रेस नेता ओमान चांडी का निधन, PM Modi समेत कई नेताओं ने जताया शोक, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार 

दिग्गज कांग्रेस नेता ओमान चांडी का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा.

केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमान चांडी का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया है. ओमान चांडी 79 साल के थे. उनके निधन से कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने शोक जाहिर किया है. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन और चांडी के परिजनों ने मंगलवार को उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी. ओमान चांडी के निधन पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य नेताओं ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर मंगलवार को दुख जताया और उनकी दूरदर्शिता तथा पार्टी एवं केरल के प्रति उनके योगदान को याद किया.

पीएम मोदी ने ओमन चांडी के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके चले जाने से देश ने जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ओमन चांडी के निधन से हमने एक विनम्र और प्रतिबद्ध नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था, और बाद में जब मैं दिल्ली चला आया था. प्रधानमंत्री ने कहा दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट
खरगे ने ट्वीट कर कहा, “केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कद्दावर कांग्रेस नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वह जनता के नेता के रूप में सदा खड़े रहे. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी. उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा. परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.

ओमान चांडी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी को अंतिम श्रद्धांजलि दी. बता दें ओमान चांडी का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.बता दें, ओमान चांडी का अंतिम संस्कार गुरुवार को दोपहर दो बजे पुथुपल्ली गिरजाघर में होगा. केरल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश और दो दिवसीय शोक की घोषणा की है. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि ओमन चांडी कैंसर से पीड़ित थे और उनका एक निजी अस्पताल में तड़के चार बजकर 25 मिनट पर निधन हो गया.

शोक में कांग्रेस

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ओमन चांडी जी जमीनी स्तर के एक अनुकरणीय कांग्रेस नेता थे. उन्हें केरल के लोगों की आजीवन सेवा के लिए याद किया जाएगा. उनकी कमी हमें हमेशा महसूस होगी. उनके सभी प्रियजनों के प्रति बहुत सारा प्यार और संवेदनाएं. वहीं उनके निधन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ओमन चांडी जी के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं. वह कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया और उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध थे, जिनके लिए हम आज लड़ रहे हैं. प्रियंका ने कहा, हम सभी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद करेंगे और हमें उनकी विवेकपूर्ण सलाह की कमी महसूस होगी.

वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चांडी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि चांडी की तुलना किसी अन्य नेता से नहीं की जा सकती, क्योंकि उनकी जैसी खूबियां बहुत विरले लोगों में होती हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ओमन चांडी एक असाधारण व्यक्तित्व वाले और वास्तव में एक जन नेता थे. वह अत्यंत सादगी और शिष्टाचार वाले व्यक्ति थे. वह 24 घंटे काम करने वाले राजनेता थे, जो अपने मतदाताओं और केरल के लोगों के कल्याण के लिए पूरी ताकत झोंक देते थे. रमेश ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कई उपलब्धियों के लिए उल्लेखनीय था, जिसकी व्यापक रूप से सराहना की गई और जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मान्यता मिली. मुझे उन्हें वर्षों से जानने का सौभाग्य मिला और 10 साल पहले अट्टाप्पडी की विभिन्न बस्तियों में हमारे संयुक्त दौरे मुझे आज भी याद हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी की पार्थिव देह को मंगलवार दोपहर को बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा. पार्टी ने यह जानकारी दी. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने बताया कि चांडी का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर को कोट्टायम के निकट पुथुपल्ली गिरजाघर में किया जाएगा. उन्होंने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चांडी के पार्थिव शरीर को आज राज्य सचिवालय के ‘दरबार हॉल’ में रखा जाएगा ताकि आम लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें. सतीसन ने कहा, इसके बाद पार्थिव देह सचिवालय के निकट सेंट जॉर्ज कैथेड्रल ले जाई जाएगी, जहां चांडी प्रार्थना किया करते थे. बाद में उसे इंदिरा भवन में ले जाया जाएगा, जहां पार्टी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. 

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें