18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akashvani Samman: वरिष्ठ पत्रकार-कवि प्रदीप सरदाना को मिला आकाशवाणी सम्मान, गणतन्त्र दिवस पर करेंगे रेडियो पर काव्य पाठ

Akashvani Samman: सरदाना की कविताएं, कहानी बरसों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ कई प्रतिष्ठित साहित्यिक वार्षिकी में भी प्रकाशित होती रही हैं. यहां तक उनकी एक कहानी का फिल्मांकन तो विश्व की चुनिन्दा कहानियों पर बने दूरदर्शन के उस प्रसिद्द सीरियल झरोखा में भी हुआ.

Akashvani Samman: गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसारित होने वाले आकाशवाणी के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित कवि सम्मेलन में इस बार वरिष्ठ पत्रकार, कवि और सुप्रसिद्द फिल्म एवं कला समीक्षक प्रदीप सरदाना का काव्य पाठ भी होगा. इस खास मौके पर ऑल इंडिया रेडियो ने प्रदीप सरदाना को उनकी काव्य जगत की उपलब्धियों के लिए आकाशवाणी सम्मान से सम्मानित भी किया है.

सरदाना को यह सम्मान आकाशवाणी दिल्ली के सहायक निदेशक रामअवतार बैरवा और मनीषा जैन ने प्रदान किया. पिछले लगभग 50 वर्षों से लेखन, पत्रकारिता और काव्य क्षेत्र में सक्रिय प्रदीप सरदाना फिल्म समीक्षक के रूप में भी प्रख्यात हैं. वहां काव्य और साहित्यिक जगत में भी उनका विशिष्ट योगदान है.

सरदाना की कविताएं, कहानी बरसों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने के साथ कई प्रतिष्ठित साहित्यिक वार्षिकी में भी प्रकाशित होती रही हैं. यहां तक उनकी एक कहानी का फिल्मांकन तो विश्व की चुनिन्दा कहानियों पर बने दूरदर्शन के उस प्रसिद्द सीरियल झरोखा में भी हुआ. जिसमें विश्व के महान कहानीकार ऑस्कर वाइल्ड, मार्क ट्विन, चेखव, जयशंकर प्रसाद, मोपासां और कैथरीन मैन्सफील्ड की कहानियां भी थीं.

आकाशवाणी के इस वार्षिक सर्वभाषा कवि सम्मेलन का प्रसारण 25 जनवरी रात 10 बजे, आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क, इंद्रप्रस्थ चैनल और एफएम गोल्ड के साथ एआईआर लाइव न्यूज पर भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें