Loading election data...

महिला IRS अधिकारी को नाम और लिंग बदलने की मिली अनुमति, वित्त मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला

Women IRS Officers: वित्त मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS ) की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी को नाम और लिंग बदलने की अनुमति दे दी है.

By ArbindKumar Mishra | July 10, 2024 6:01 PM

Women IRS Officers: महिला आईआरएस अधिकारी ने वित्त मंत्रालय से अपने सभी आधिकारिक अभिलेखों में नाम और लिंग बदलने का अनुरोध किया था, जिसे मंजूरी दे दी गई. यह अनुरोध 2013 बैच की आईआरएस (सीमा शुल्क व अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी सुश्री एम अनुसूया ने किया था. वह वर्तमान में हैदराबाद में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (सीईएसटीएटी) के मुख्य आयुक्त के कार्यालय में संयुक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं. अनुसूया ने अपना नाम बदलकर एम अनुकाथिर सूर्या और लिंग बदलकर महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था.

अब इस नाम से जानी जाएंगीं महिला आईआरएस अधिकारी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड नौ जुलाई 2024 को जारी कार्यालय आदेश में कहा कि प्राधिकारी ने उनके अनुरोध पर विचार किया गया और अब से अधिकारी को सभी आधिकारिक अभिलेखों में श्री अनुकाथिर सूर्या के रूप में मान्यता दी जाएगी. यह आदेश सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है.

अनुकाथिर सूर्या ने 2013 में सहायक आयुक्त के रूप में शुरू किया था करियर

सूर्या ने दिसंबर 2013 में चेन्नई में सहायक आयुक्त के रूप में अपना करियर शुरू किया. 2018 में उन्हें उप आयुक्त के रूप में प्रमोशन किया गया. सूर्या ने 2010 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार में स्नातक की डिग्री हासिल की. 2023 में भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से ‘साइबर लॉ एंड साइबर फोरेंसिक’ में पीजी डिप्लोमा किया.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: गोवा चुनाव में AAP को दिए गए 45 करोड़, ईडी ने चार्जशीट में सीएम केजरीवाल और आप को बनाया आरोपी

Next Article

Exit mobile version