MP serial killer Shivprasad Dhurve: मध्य प्रदेश में इनदिनों एक सीरियल किलर की चर्चा हो रही है. हालांकि वह अभी जेल में है लेकिन उसका खौफ वहां भी कैदियों के बीच नजर आ रहा है. चलिए आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल पिछले दिनों इस किलर को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इसका खौफ अब सागर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों मे दिख रहा है. उनकी रातों की नींद हराम है.
जो खबर सामने आयी है उसके अनुसार कैदियों को डर है कि सागर जेल (Sagar Jail) में बंद 19 वर्षीय सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे फिर किसी पर हमला करके उसे मौत के घाट नहीं उतार दे. जिस तरह से किलर ने बिना किसी वजह के एक-एक कर वारदातों को अंजाम दिया उससे कैदियों में दहशत है. इससे जेल के अधिकारी भी परेशान हैं. यही वजह है कि जेल प्रशासन ने सीरियल किलर धुर्वे को कैदियों से दूर रखने का फैसला किया है. उसे अलग जेल में भेज दिया गया है.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बाबत खबर प्रकाशित की है. खबर में जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का जिक्र किया गया है. जेल अधीक्षक ने बताया है कि सोए हुए सुरक्षा गार्डों पर हमला कर उनकी हत्या के आरोपी शिवप्रसाद धुर्वे को अलग सेल में रखा गया है. जिस तरह से किलर ने वारदातों को अंजाम दिया और सोते गार्ड को निशाना बनाने का काम किया है, उससे जेल में किसी वारदात से इंकार जेल प्रशासन नहीं कर सकता. यही वजह है कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं.
Also Read: MP का सीरियल किलर अब जेल में पढ़ रहा है धार्मिक किताबें, 34 लोगों की ऐसे की थी हत्या
जेल अधीक्षक ने बताया कि सागर जेल में एक अलग सेल है. इस सेल की खासियत यह है कि इसमें टॉयलेट अटैच है. यहां को कोई पंखा नहीं लगा है. हम कैदी को खाना देते हैं. उसके खाना खाते ही तुरंत बाद उसकी प्लेट्स भी वापस लेने का काम किया जाता है. कोई भी सामान उसके पास नहीं रखा जाता, जिससे वह किसी को अपना शिकार बनाने में सक्षम हो. यहां चर्चा कर दें कि शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ हल्कू ने सागर कस्बे में करीब एक हफ्ते तक लोगों के बीच आतंक मचा कर रख दिया था. उसने एक के बाद एक सो रहे सुरक्षाकर्मियों का मर्डर किया. शहरभर में वारदात को अंजाम देने के बाद वह पुलिस गश्त को चकमा देने में सफल रहा था. इसके बाद किलर को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था.