Serum Institute Fire Update : हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को सीरम इंस्टीट्यूट देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा

Serum Institute Fire Update, serum institute fire pune, PM Modi expressed grief, Uddhav Thackeray ordered an inquiry, No harm to corona vaccine कोरोना वैक्सीन बना रही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की पुणे स्थित प्लांट में गुरुवार को आग लग गयी. आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की वजह से हुई मौतों से बेहद दुखी हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 9:35 PM
an image

कोरोना वैक्सीन बना रही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की पुणे स्थित प्लांट में गुरुवार को आग लग गयी. आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की वजह से हुई मौतों से बेहद दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों.

आग लगने की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख जताया और जांच के आदेश दे दिये हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. उद्धव शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की यूनिट का दौरा भी करेंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी है.

हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को सीरम इंस्टीट्यूट देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी ने आग की घटना पर दुख जताया और कहा, आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अत्यंत दुखद दिन है. हमें बेहद दुख हुआ है और दिवंगत लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. मानदंडों के अनुसार अनिवार्य राशि के अलावा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग की घटना से कोविशील्ड टीकों के निर्माण को कोई नुकसान नहीं हुआ है. कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण सीरम संस्थान के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Also Read: Corona Vaccine के लाभार्थियों से बात करेंगे PM Modi, जानेंगे उनके अनुभव

इस कारण से लगी आग

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में SEZ-3 मंजिल इलाके की बिल्डिंग में आग लगी. वहां पर वेल्डिंग का काम हो रहा था. जिसकी वजह से आग लग गई. इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है.

वहीं महापौर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग की घटना में जान गंवाने वाले पांच लोग भवन के तल पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान शव बरामद किये.

गौरतलब है कि दोपहर करीब पौने तीन बजे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के चौथे और पांचवें तल पर आग लग गई. जिसके बाद आग बुझाने वाले पानी के 15 टैंकरों को काम में लगाया गया और शाम करीब साढ़े चार बजे उसपर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से फर्नीचर, तार, कैबिन जलकर राख हो गए हैं. जहां आग लगी, उन तलों पर कोई महत्वपूर्ण मशीनरी अथवा उपकरण नहीं रखे थे.

Exit mobile version