फिर खुल रहे हैं अस्पतालों में कोविड वार्ड, त्योहारी सीजन को देखते हुए तैयारी पूरी
स्पतालों में कोविड वार्ड खुलने लगे हैं. देश के कुछ राज्यों बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए कई अस्पताल ने यह फैसला लिया है. कुछ जगहों पर अस्पतालों के कोविड वार्ड में 20 से 25 फीसद मरीज नजर आये.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़त देखी जा रही है. दिवाली, छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए सरकार ने जरूरी एडवाइजरी जारी कर दी है, दूसरी तरफ अस्पतालों ने भी तैयारी पूरी कर ली है. एक बार फिर अस्पतालों में कोविड वार्ड खुलने लगे हैं. देश के कुछ राज्यों बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए कई अस्पताल ने यह फैसला लिया है. कुछ जगहों पर अस्पतालों के कोविड वार्ड में 20 से 25 फीसद मरीज नजर आये.
दिल्ली में एक अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि पिछले दो महीनों में पांच कोरोना संक्रमण के शिकार मरीज आये हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.
ज्यादातर डॉक्टरों ने त्योहारी सीजन में चिंता जरूर जतायी है लेकिन इस बात पर संतुष्टि जाहिर की है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार सही है. ज्यादातर लोगों को वैक्सीन मिल गयी है जो संक्रमण के आंकड़े को कम रखने में मदद कर रहा है. आने वाले दो या तीन सप्ताह कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रखनी होगी और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा.
Also Read: फिर डराने लगा है कोरोना वायरस, त्योहारों के दौरान फिर लौट रहे 9 महीने वाले पुराने हालात
डॉक्टरों ने कहा है कि हम कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं. कई अस्पतालों ने कोविड वार्ड को बंद कर दिया था लेकिन एक बार फिर तैयारी शुरू हो गयी है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि टेस्टिंग पर भी फोकस किया जाये. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात अब तक स्थिर हैं