Loading election data...

दिल्ली से आनेवाले बिहारियों को लेकर UP के दनकौर-दादरी और मुरादाबाद से खुली कई विशेष ट्रेनें, श्रमिकों को दिये गये पेयजल और खाद्य पदार्थ

पटना : प्रवासी बिहारियों के अपने गृह राज्य आने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन से बिहार के औरंगाबाद जानेवाली स्पेशल ट्रेन को रवाना होने से पहले अच्छी तरह से जांचा और सेनिटाइज किया गया. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रहनवाले प्रवासी मजदूरों के लिए आज शनिवार से ट्रेनें चलायी जा रही हैं. दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार प्रवासी श्रमिकों को पेयजल और खाद्य पदार्थ का वितरण व उनके सुखद यात्रा की कामना कर उत्तर प्रदेश पुलिस ने विदा किया. मालूम हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलने और भारी संख्या में प्रवासियों के वापस राज्य लौटने के बाद से संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है.

By Kaushal Kishor | May 16, 2020 5:23 PM

पटना : प्रवासी बिहारियों के अपने गृह राज्य आने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन से बिहार के औरंगाबाद जानेवाली स्पेशल ट्रेन को रवाना होने से पहले अच्छी तरह से जांचा और सेनिटाइज किया गया. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रहनवाले प्रवासी मजदूरों के लिए आज शनिवार से ट्रेनें चलायी जा रही हैं. दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार प्रवासी श्रमिकों को पेयजल और खाद्य पदार्थ का वितरण व उनके सुखद यात्रा की कामना कर उत्तर प्रदेश पुलिस ने विदा किया. मालूम हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलने और भारी संख्या में प्रवासियों के वापस राज्य लौटने के बाद से संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है.

पहले चरण में बिहार के मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जायेगा. दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से चार ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इनमें बिहार के प्रवासी मजदूरों को घर जाने की सुविधा मिलेगी. पहली ट्रेन दादरी स्टेशन से सुबह 11 बजे औरंगाबाद स्टेशन के लिए रवाना हुई. वहीं, दूसरी ट्रेन दोपहर तीन बजे रोहतास जिले के सासाराम के लिए रवाना हुई.

दोपहर 12 बजे दनकौर रेलवे स्टेशन से बक्सर के लिए ट्रेन निकलेगी. इसके बाद इसी स्टेशन से दूसरी ट्रेन शाम चार बजे सिवान के लिए रवाना हुई. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से छात्रों और मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई. ट्रेन में सवार होने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी.

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर शुक्रवार को कहा था कि ”आज फरीदाबाद से दो ट्रेनों में 3,000 प्रवासी श्रमिकों को बिहार के कटिहार एवं बरौनी, गुरुग्राम से 1200 श्रमिकों को बिहार के दरभंगा और पानीपत से 1540 श्रमिकों को बिहार के भागलपुर के लिए सुरक्षित तरीके से रवाना किया गया.

इधर, आज शनिवार को विभिन्न राज्यों से 40 विशेष ट्रेनों से करीब 60 हजार प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव पर अधिक ट्रेनें चलायी जा रही हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को भी 36 हजार प्रवासी वापस लौटे थे.

Next Article

Exit mobile version