उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, बंद हुए स्कूल, फिलहाल ठंड से राहत नहीं
बीते कुछ दिनों से भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल्स भी बंद कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले कुछ दिनों में स्थिति सुधरने की जगह और भी गंभीर हो सकती है.
Schools Closed Due to Severe Cold : बीते कुछ दिनों में भारत में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि कई उत्तरी राज्यों में सुबह और शाम का समय काफी मुश्किल से काट पा रहा है. लोग खुद को इस ठंड से बचाने के लिए आग जलाकर या फिर आने घरों में खुद को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं. इन राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ रहता है जबकि, शाम होते-होते तापमान सिंगल डिजिट पर और कहीं-कहीं पर शून्य और उससे भी नीचे चला जा रहा है.
मौसम में इस बदलाव से सबसे ज्यादा तकलीफ या तो बच्चों को या फिर बुजुर्गों को हो रही है. कई राज्यों के सरकार ने छोटे बच्चों को इसी परेशानी से बचाने और उनके सेहत का ध्यान रखने के लिए आने वाले कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. बता दें आज राजधानी दिल्ली में इस साल का सबसे सर्द सुबह के रूप में दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में आज का तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं रिपोर्ट्स की अगर माने तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर जम्मू-कश्मीर में बर्फ़बारी होने की भी उम्मीद है. बता दें आने वाले कुछ दिनों तक इन राज्यों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.
Jharkhand में 8 तारीख तक स्कूल बंद रखने का आदेश
झारखण्ड सरकार के बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी है. अभी तक जो आदेश दिए गए हैं उसके अनुसार जनवरी 8 तक यह छुट्टियां बरकरार रहेंगी. आगे विवरण देते हुए, राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि- बाकी सभी कक्षाओं के छात्रों को अगले आदेश जारी होने तक उनके दिए गए समय सारिणी के अनुसार स्कूल जाना होगा.
Bihar में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश
बिहार की अगर बात करें तो राज्य सरकार ने यहां कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 7 तारीख तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. सरकार के तरफ से लिया गया यह निर्णय सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों को भी मानना होगा.
UP में 7 जनवरी तक छोटे बच्चों को राहत
उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ते हुए ठंड के इस प्रकोप को देखते हुए 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि अगर ठंड का प्रकोप आगे भी इसी तरह जारी रहता है तो क्या इस बंद को आगे भी जारी रखा जाएगा या फिर नहीं.
Noida में भी ठंड से बुरा हाल
Noida में भी इस साल बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को 14 जनवरी तक छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है.