राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. कोहरे और शीतलहर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत, पूर्वी भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल स्तर में एक ट्रफ के रूप में स्थित है और निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ है और एक अन्य ट्रफ दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक जाती है. शनिवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29-31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं, उसके बाद दो-तीन डिग्री की होगी वृद्धि
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना, इसके बाद शुष्क रहेगा मौसम
एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से प्रभावी, एक अन्य दो फरवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत को कर सकता है प्रभावित
यहां होगी शीतलहर की स्थिति: अगले दो-तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, बिहार और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में और 30 जनवरी तक ओड़िशा में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है.
कश्मीर में कई जगहों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच जाने से ठंड और बढ़ गयी. पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम भीषण सर्दी की चपेट में हैं. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
पहलगाम रहा सबसे ठंडा
श्रीनगर-3.6
गुलमर्ग-10.4
पहलगाम-11.8
काजीगुंड-4.9
कुपवाड़ा-4.6
posted by: Pritish Sahay