दिल्ली में भीषण गर्मी, कोरोना से उबर रही दिल्ली में अब इस बीमारी के बढ़े मरीज…
दिल्ली अभी कोरोना महामारी के आतंक से उबर ही रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में गरमी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार यहां डिहाइड्रेशन और उल्टी की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.
दिल्ली अभी कोरोना महामारी के आतंक से उबर ही रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में गरमी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार यहां डिहाइड्रेशन और उल्टी की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि जुलाई का महीना आ गया है लेकिन अबतक मानसून की बारिश दिल्ली में नहीं हो रही है और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में तेज गरमी पड़ रही है. गरमी से लोग बेहाल हैं और यही वजह है कि घर से बाहर निकलने वाले लोग बिहार हो रहे हैं.
मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि जुलाई के पहले सप्ताह में यहां गरमी की यही स्थिति रहेगी क्योंकि मानसून के यहां पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है. गरमी से लोग परेशान हैं और यही वजह है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे हैं.
एक्सपर्ट का कहना है कि जब गरमी का प्रकोप इतना ज्यादा हो तो भोजन में उन चीजों को शामिल करें जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा हो. डाॅक्टरों का कहना है कि जो लोग घर पर हैं और लगातार एसी काप्रयोग कर रहे हैं उनमें भी पेट दर्द जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. हालांकि आज शाम दिल्ली का मौसम अचानक बदला और तेज बारिश हुई साथ ही धूल भरी आंधी भी चली जिससे लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिली.
Posted By : Rajneesh Anand