संसद और एयर इंडिया पर हमले की धमकी मामला, विदेश मंत्रालय ने कहा- सुरक्षा एजेंसियां करेंगी कार्रवाई
‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) प्रमुख आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू की संसद पर हमले की धमकी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, मैं उन चरमपंथियों की खोज के लिए बहुत अधिक विश्वसनीयता नहीं बढ़ाना चाहता, इससे धमकी देने वालों को बहुत कवरेज मिलती है.
घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संसद भवन पर हमले और एयर इंडिया से यात्रा करने वाले लोगों को धमकाने वाले मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा- सुरक्षा एजेंसियां उचित कार्रवाई करेंगीं.
धमकियों को हम गंभीरता से लेते हैं : अरिंदम बागची
‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) प्रमुख आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू की संसद पर हमले की धमकी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, मैं उन चरमपंथियों की खोज के लिए बहुत अधिक विश्वसनीयता नहीं बढ़ाना चाहता, इससे धमकी देने वालों को बहुत कवरेज मिलती है. हमने अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों के सामने इस मामले को रखा है. चरमपंथियों और आतंकवादियों की प्रवृत्ति होती है कि वे किसी मुद्दे पर मीडिया कवरेज चाहते हैं.
#WATCH | On SFJ chief Pannu's threat to attack Parliament, MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "We do take threats seriously. We are caught in a bind here I don't want to amplify too much credence to search extremists who make threats and get a lot of coverage. We have taken up… pic.twitter.com/zbmiu51TMx
— ANI (@ANI) December 7, 2023
विदेश मंत्रालय ने एयर इंडिया को धमकी दिए जाने की निंदा की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एयर इंडिया को धमकी पर कहा, हम ऐसी किसी भी धमकी की निंदा करेंगे और हमारी सुरक्षा एजेंसियां उचित कार्रवाई करेंगी.
Also Read: पन्नू की धमकी को हल्के में नहीं ले रहा कनाडा! हो रही है वीडियो की जांच
पन्नू ने एयर इंडिया को लेकर क्या दी थी धमकी
मालूम हो गैरकानूनी संगठन एसएफजे से जुड़े पन्नू ने चार नवंबर को अलग-अलग सोशल मीडिया मंचों पर कई वीडियो संदेश जारी किए थे. इन संदेशों में पन्नू ने सिखों से कहा कि वे 19 नवंबर और इसके बाद एयर इंडिया के विमानों से उड़ान नहीं भरें. उसने दावा किया था कि यात्रियों की जान को खतरा है. भगोड़े आतंकी ने यह भी धमकी दी थी कि वैश्विक स्तर पर एयर इंडिया का संचालन नहीं करने दिया जाएगा. इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया और कनाडा, भारत तथा उन अन्य देशों में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी, जहां एयर इंडिया अपने विमानों का परिचालन करती है.
एनआईए ने गुरपतवंत पन्नू और उसके संगठन के खिलाफ मामला दर्ज किया
एयर इंडिया के विमानों से यात्रा करने वाले लोगों को धमकाने वाला वीडियो संदेश जारी करने के आरोप में घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के खिलाफ एनआई ने 20 नवंवबर को मामला दर्ज किया था.
2019 से ही पन्नू पर एनआईए की नजर
पन्नू पर 2019 से ही एनआईए की नजर है. इसी साल सितंबर में एनआईए ने पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के हिस्से का घर और उसकी जमीन जब्त कर ली थी. एनआईए की विशेष अदालत ने पन्नू के खिलाफ तीन फरवरी 2021 को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और उसे पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था. इसके अगले साल एक जुलाई को, पन्नू को मंत्रालय ने आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया था.