29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का सीधा प्रसारण करने के लिए यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगी SGPC

Golden Temple Gurbani: स्वर्ण मंदिर यानी से गुरबानी का सीधा प्रसारण करने के लिए SGPC अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रही है.

Golden Temple Gurbani: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब से गुरबानी का सीधा प्रसारण करने के लिए अपना स्वयं का यूट्यूब चैनल लॉन्च करने सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. यह घटनाक्रम बादल परिवार के पसंदीदा निजी चैनल पीटीसी द्वारा अमृतसर के हरमंदिर साहिब से भजनों के प्रसारण को लेकर उठे विवाद के बीच आया है.

पांच सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन

पंजाब विधानसभा ने हाल ही में सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया. जिसका उद्देश्य गुरबानी का मुफ्त प्रसारण सुनिश्चित करना है. हालांकि, एसजीपीसी ने संशोधन का कड़ा विरोध किया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर उसके मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. पटियाला में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी से जब ‘गुरबानी कीर्तन’ के प्रसारण के लिए एक यूट्यूब चैनल के संभावित लॉन्च के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक उप-समिति इस पर विचार कर रही है. बताते चलें कि पिछले महीने धामी ने कहा था कि एक पवित्र भजन के प्रसारण के लिए जल्द ही खुली निविदाएं बुलाई जाएंगी. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया.

सभी विकल्पों की तलाश में जुटी एसजीपीसी

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने गुरुवार को कहा कि एसजीपीसी के यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने की प्रक्रिया पिछले कई महीनों से चल रही है. उन्होंने कहा कि यह चैनल एसजीपीसी के धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों के प्रसारण का एक हिस्सा होगा. उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने पहले ही इसके लिए 50 लाख रुपये निर्धारित किए हैं. एक स्टूडियो भी स्थापित किया जाएगा. हालांकि, एसजीपीसी सूत्रों ने कहा कि यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल लाइव गुरबानी के प्रसारण के लिए भी किए जाने की संभावना है. एसजीपीसी के एक कार्यकारी सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, एसजीपीसी सभी विकल्प तलाश रही है. इसी कड़ी में सैटेलाइट टीवी चैनल लाइसेंस किराए पर लेने का प्रस्ताव हैं. किसी ने हमें मुफ्त में लाइसेंस देने की भी पेशकश की है. हालांकि, विचार करने के लिए कई मुद्दे हैं. इसलिए हम सभी पहलुओं का मूल्यांकन कर रहे हैं. एसजीपीसी जिस मुद्दे को लेकर चिंतित है, वह यह है कि कई बुजुर्ग भक्त यूट्यूब पर गुरबानी तक उतनी आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे. यही कारण है कि वह एक सैटेलाइट चैनल शुरू करने के लिए उत्सुक है और सैटेलाइट चैनल के वास्तविकता बनने तक यूट्यूब चैनल एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में काम कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें