20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतपाल सिंह के साथियों को 24 घंटे के अंदर रिहा करने की मांग, कानूनी मदद भी करेगा SGPC

अमृतपाल सिंह के समर्थकों को जेल से रिहा कराने की कोशिश शुरू हो गई है. सिखों के संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने पंजाब सरकार को अमृतपाल के साथियों को रिहा करने का अल्टिमेटम दिया है.

Amritpal Singh News: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. इन सबके बीच, अमृतपाल सिंह के समर्थकों को जेल से रिहा कराने की कोशिश शुरू हो गई है. सिखों के संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) ने पंजाब सरकार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों को 24 घंटे के अंदर रिहा करने का अल्टिमेटम दिया है.

24 घंटे में अमृतपाल सिंह के साथियों को रिहा करे सरकार

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सरकार 24 घंटे में अमृतपाल सिंह के साथियों को रिहा करे. अगर, ऐसा नहीं हुआ तो एसजीपीसी संगठन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही धामी ने ऐसे लोगों से उन्हें संपर्क करने के लिए कहा है जिनके परिवार के किसी भी सदस्य को अब तक पंजाब पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है.

सिखों को बदनाम करने की साजिश

एसजीपीसी ने कहा है कि उन परिवारों से संपर्क के बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी. हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ अब तक हुए कार्रवाई पर मीडिया कवरेज सिखों को बदनाम करने की साजिश है. धामी ने कहा कि वह मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अमृतपाल सिंह के समर्थन में आवाज उठाने वाले 207 को पुलिस ने हिरासत में लिया था. आईजी सुखचैन सिंह ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि पंजाब पुलिस की तरफ जा चुके 207 में से 177 को रिहा किया जा सकता है. इस कड़ी में अमृतपाल सिंह घटनाक्रम में कस्टडी में लिए गए 44 लोगों को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया था.

नेपाल में छिपा है अमृतपाल सिंह!

उधर, अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की खबर आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अमृतपाल नेपाल में है और वहां से किसी अन्य देश भाग सकता है. इसी के मद्देनजर, भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति न दी जाए. साथ ही अगर वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए.

Also Read: अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने, रासुका के तहत हिरासत में लिया गया एक और सहयोगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें