14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो क्या इस वजह से टल सकती है शबनम की फांसी, केस में आ सकता है नया ट्वीस्ट

Shabnam Amroha hanging case can be postponed, Amroha Shabnam case status- Get the latest update of Shabnam Saleem case: फांसी की सजा पा चुकी शबनम का डेथ वारंट कभी भी आ सकता है. इसके बाद उसे फांसी दे दी जायेगी. उसकी दया याचिका को राष्ट्रपति ने भी खारिज कर दिया है. शबनम के साथ साथ उसके प्रेमी सलीम की भी दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है. मथुरा जेल में शबनम को फांसी देने की तैयारी की जा रही है बस उसके डेथ वारंट का इंतजार है. इस बीच शबनम के बेटे ताज ने राष्ट्रपति से अपने मां को माफ करने की गुहार लगायी है.

  • तो क्या टल सकती है शबनम की फांसी

  • सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है सलीम की पुनर्विचार याचिका

  • सलीम के याचिका को आधार बनाकर हाईकोर्ट जा सकती है शबनम

फांसी की सजा पा चुकी शबनम का डेथ वारंट कभी भी आ सकता है. इसके बाद उसे फांसी दे दी जायेगी. उसकी दया याचिका को राष्ट्रपति ने भी खारिज कर दिया है. शबनम के साथ साथ उसके प्रेमी सलीम की भी दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है. मथुरा जेल में शबनम को फांसी देने की तैयारी की जा रही है बस उसके डेथ वारंट का इंतजार है. इस बीच शबनम के बेटे ताज ने राष्ट्रपति से अपने मां को माफ करने की गुहार लगायी है.

पर अब इस केस में एक नया मोड़ आ सकता है. क्योंकि ताज की गुहार के बाद शबनम का प्रेमी सलीम उसके लिए उम्मीद की किरण बन सकता है. बताया जा रहा है कि सलीम की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट में सलीम के पेंडिंग पड़े रिव्यु पीटीशन को आधार बनाकर शबनम अपनी फांसी को टालने के लिए फिर से हाईकोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दायर कर सकती है. अगर कोर्ट शबनम की पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लेता है तो उसकी फांसी कुछ दिनों के लिए टल सकती है.

Also Read: फांसी की सजा पाने वाली शबनम ने अपने बेटे से जो कहा, जानकर निकल आएंगे आपके आंसू

शबनम के वकील शमशेर सैफी की माने तो सेशन कोर्ट से ही शबनम सैफी और सलीम पठान की फाइल एक साथ आगे बढ़ी है. कोर्ट ने एक साथ दोनों को फांसी की सजा सुनाई है. इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी दोनों की फाइल एक साथ थी. राष्ट्ररपति ने एक साथ दोनों की दया याचिका खारिज की. पर सुप्रीम कोर्ट में शबनम की पुनर्विचार याचिका खारिज हो गयी पर सलीम की याचिका अभी भी विचाराधीन है. इसलिए अगर शबनम का डेथ वारंट आने तक अगर सलीम की याचिका विचाराधीन ही रहती है तब भी शबनम हाईकोर्ट जा सकती है. क्योंकि दोनों को एक ही जुर्म के लिए फांसी की सजा सुनाई गयी है.

अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी के शिक्षक शौकत अली की इकलौती बेटी शबनम के सलीम के साथ प्रेम संबंध थे. सूफी परिवार की शबनम ने अंग्रेजी और भूगोल में एमए किया था. उसके परिवार के पास काफी जमीन थी. वहीं सलीम पांचवीं फेल था और पेशे से एक मजदूर था. दोनों के संबंधों को लेकर परिजन विरोध कर रहे थे. ऐसे में शबनम ने 14 अप्रैल, 2008 की रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता और 10 माह के भतीजे समेत परिवार के सात लोगों को पहले बेहोश करने की दवा खिलायी. बाद में सभी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला था.

शबनम और सलीम के केस में 100 तारीखों तक बहस हुई थी. इसमें 29 गवाहों ने शबनम सलीम के खिलाफ गवाह दिया है. इस मामले की सुनवाई 27 महीनों तक चली थी. इसके बाद 14 जुलाई 2010 शबनम और सलीम दोषी करार दिए गए . 15 जुलाई 2010 को दोनों को सुनाई फांसी की सजा गई. इस केस में गवाहों से 649 सवाल किये गये थे. 160 पेज में सजा सुनाई गयी है. शबनम सलीम के केस की सुनवाई तीन जिला जजों के कार्यकाल में पूरी हुई. कहा जाता है कि जिला जज एसएए हुसैनी ने 29 सेंकेड में फांसी की सजा सुनाई थी.

Also Read: पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानिए लव कनेक्शन जिसमें 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला था

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें