12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shabnam Case: सात खून करने वाली शबनम के फांसी का काउंटडाउन…बरेली जेल में रखा गया अलग बैरक में

Shabnam Case, Shabnam-Saleem Hanging, Amroha Murder, kab hogi Fansi: बरेली जेल प्रशासन ने शबनम को अलग बैरक में रखा हुआ हैं. बता दें कि शबनम की डेथ वॉरंट अभी तक नहीं आयी है, वहीं वॉरंट आने के पहले दोषी ने एक याचिका हाल में राज्यपाल के यहां भेजी है, जो फिलहाल विचाराधीन है.

Shabnam Case, Shabnam-Saleem Hanging, Amroha Murder, kab hogi Fansi: प्रेमी संग मिलकर अपने माता-पिता समेत सात लोगों की हत्या करने वाली फांसी की सजायाफ्ता शबनम को बरेली जेल में रखा गया है. रामपुर जिला जेल में बंद शबनम की एक तस्वीर वायरल होने के बाद उसे बरेली जेल में भेज दिया गया था. अब वहां से यह खबर आ रही है कि दोषी शबनम को बरेली जेल में क्वारंटीन में रखा गया है. हालांकि शबनम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.

बरेली जेल प्रशासन ने शबनम को अलग बैरक में रखा हुआ हैं. बता दें कि शबनम की डेथ वॉरंट अभी तक नहीं आयी है, वहीं वॉरंट आने के पहले दोषी ने एक याचिका हाल में राज्यपाल के यहां भेजी है, जो फिलहाल विचाराधीन है. बता दें कि शबनम की दया याचिका को राष्ट्रपति ने पहले ही खारिज कर दिया है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की घटना के बाद शबनम और उसके प्रेमी सलीम को अदालत ने फांसी की सजा सुनायी है. सलीम को प्रयागराज की जेल में रखा गया है.

Also Read: Anurag Kashyap and Taapsee pannu IT Raid: मुश्किल में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू, इनकम टैक्स को मिले 650 करोड़ के हेराफेरी के सबूत

गौरतलब है कि साल 2008 में हुए साल लोगों की हत्या मामले में गिरफ्तार शबनम को पहले मुरादाबाद जेल में रखा गया था. फिर साल 2019 में शबनम को मुरादाबाद जेल से रामपुर कारागार में शिफ्ट किया गया. अब रामपुर जेल से शबनम को बरेली शिफ्ट कर दिया गया है. बाबनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 की इक रात अपने प्रेमी संग शबनम ने अपने परिवार के सात सदस्यों की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी.

वहीं पिछले दिनों शबनम की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही थी. वायरल हो रही तस्वीर में शबनम एक अन्य महिला कैदी के साथ खड़ी थी. तसवीर वायरल होने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद शबनम और उस महिला कैदी दोनों को बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया और प्रशासन ने इसपर कार्रवाई करते हुए जेल के दो बंदी रक्षक निलंबित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें