शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी का हिरण कनेक्शन, आरोपी ने किया बड़ा दावा

Shah Rukh Khan Threat Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया. इस मामले में हिरण कनेक्शन सामने आया है. आरोपी ने बॉलीवुड अभिनेता पर बड़ा बयान दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | November 7, 2024 7:08 PM
an image

Shah Rukh Khan Threat Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को गुरुवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आयी और मामले की छानबीन करने लगी. जांच में पाया कि फोन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई. मुंबई पुलिस जांच के लिए रायपुर पहुंची, जिसमें पता चला कि मोहम्मद फैजान खान, जो पेशे से वकील है, उसके नंबर से कॉल किया गया था. पुलिस ने आरोपी फैजान से घंटों पूछताछ की और नोटिस दिया. अब आरोपी फैजान का बयान भी सामने आ चुका है. उसने बड़ा खुलासा कर दिया है.

शाहरुख खान धमकी मामले का हिरण कनेक्शन

आरोपी मोहम्मद फैजान खान ने मीडिया से बातचीत में बताया, दो नवंबर को मेरा फोन चोरी हो गया था जिसकी शिकायत मैंने खमारडीह थाने में की थी. आज स्थानीय पुलिस के साथ बांद्रा थाने के दो पुलिस कर्मी मेरे पास आए थे और बताया कि आपके फोन से शाहरुख खान को कॉल गया है. उन्होंने दो घंटे पूछताछ की. फैजान ने कहा कि वह राजस्थान के मूल निवासी हैं, एक फिल्म में हिरण वाले दृश्य को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया, मैंने ‘अंजाम’ फिल्म को लेकर पहले शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें वह हिरण को मार कर लाते हैं. उसका मैंने विरोध किया था और मुंबई में इसकी शिकायत की थी. फैजान ने अभिनेता को धमकी भरा कॉल करने की पीछे साजिश की आशंका व्यक्त की है.

Also Read: Shah Rukh Khan Threat Case: मोहम्मद फैजान के फोन से दी गई थी शाहरुख खान को धमकी, पुलिस ने थमाया नोटिस

Exit mobile version