शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन करने वाले शहजाद अली भाजपा में शामिल

शाहीन बाग में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बूलंद करने वाले समाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में चल प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं में एक थे शहजाद अली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 6:27 PM
an image

नयी दिल्ली : शाहीन बाग में भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बूलंद करने वाले समाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में चल प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं में एक थे.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद अली के विचार बदल गये हैं. आरएसएस और भाजपा का विरोध करने वाले शहजाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कह रहे हैं, ‘हमारे समुदाय के जो लोग बीजेपी को दुशमन समझते हैं, मैं उनको गलत साबित करना चाहता हूं. सीएए के मामले पर साथ बैठकर बात करना जरूरी है. बीजेपी मुसलमानों की दुश्मन नहीं है और यह बात सबको समझानी बहुत जरूरी है.

शाहीन बाग में धरना खत्म होने के बाद से ही शहजाद का रुख बदला- बदला नजर आ रहा था. अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी उन्होंने सरकार के पक्ष में अपनी बात रखनी शुरू कर दी थी. सरकार के कई मुद्दों पर शहजाद ने भाजपा का साथ देना शुरू कर दिया था.

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी नयी टीम का ऐलान करने वाली है. संभव है कि इस टीम में पार्टी में आये नये नेताओं के नाम पर भी चर्चा की जाये लेकिन सूत्रों की मानें तो ज्यादातर पदों पर नेताओं के नाम लगभग तय हो चुके हैं और आने वाले सप्ताह में कभी की नेताओं को नयी जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी.

ध्यान रहे कि दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर खूब विरोध हो रहा था. सुप्रीम कोर्ट को भी इस बैठक पर संज्ञान लेना पड़ा था एक विशेष टीम बनी थी. यहां महिलाओं ने लगभग 3 महीने तक धरना दिया था. शहजाद अली इस विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी ऐक्टिव थे और सीएए के विरोध में अपनी बात रखते थे.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version