त्योहार के मौसम में देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, आतंकी शाहनवाज को पुलिस ने यूं दबोचा
दिल्ली में आईएसआईएस के तीन आतंकियों- शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के वांटेड आतंकवादियों में शामिल शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि मॉड्यूल विदेश स्थित हैंडलर्स से निर्देश लेकर उत्तर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था. आईईडी निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली संदिग्ध सामग्रियों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. बताया जा रहा है कि शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं. पुलिस की ओर से जो जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था. उस पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
#UPDATE | The module was planning to carry out terror incidents in North India, taking instructions from foreign-based handlers. Incriminating materials were recovered including materials suspected to be used for IED fabrication: Delhi Police Special Cell
— ANI (@ANI) October 2, 2023
सोमवार सुबह खबर आई कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था, वह पुणे आईएसआईएस मामले में वांछित था. पेशे से इंजीनियर शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है. वह पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. आगे की जांच जारी है. इस बाबत दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है.
कैमिकल मैटेरियल जब्त
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को दबोचा है. एक अधिकारी ने बताया कि आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े और हिरासत में लिए गए चार-पांच अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. शाहनवाज के शरीर पर कुछ कैमिकल पाया गया और इस कैमिकल मैटेरियल को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.
Also Read: Lashkar-e-Taiba: लश्कर में बगावत, आतंकी फारूक को गोलियों से भून डाला, हाफिज सईद को बड़ा झटका
त्योहार के पहले पुलिस को मिल बड़ी सफलता
आपको बता दें कि अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है. अब देश में त्योहार का मौसम शुरू हो जाएगा. अक्टूबर के महीने में दशहरा और दुर्गा पूजा है जबकि नवंबर के महीने में दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इन त्योहार के मौसम में आतंकी बम धमाके कर सकते थे. त्योहार के पहले इन आतंकियों के पकड़ा जाना किसी सफलता से कम नहीं है.