MP के शाजापुर में हिंसा भड़की, गोली और पथराव में एक की मौत

Shajapur violence: एमपी के शाजापुर में दो गुटों के आपसी विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी. इसमें एक की मौत हो गई.

By Aman Kumar Pandey | September 26, 2024 5:00 PM

Shajapur violence: मध्य प्रदेश के शाजापुर में बुधवार देर शाम एक बड़ा विवाद भड़क उठा. दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर दो गुटों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस को सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंची, तब तक हिंसा इतनी बढ़ चुकी थी कि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने कहा- विधवा को सजने संवरने की क्या जरूरत, सुप्रीम कोर्ट भड़का, जानें क्या कहा?

घायल व्यक्ति को पहले शाजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर हालात को काबू में किया. यह घटना शाजापुर के मक्शी मोहल्ले में हुई, और इस दौरान कई अन्य लोग भी घायल हुए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत सोमवार को हुई थी, जब मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने समीर मेव नामक युवक की पिटाई कर दी थी.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में मुस्लिम चरमपंथियों ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा- दुर्गा पूजा करना है तो 5 लाख दो

बुधवार को अचानक समीर मेव और उसके साथियों के सामने दूसरे पक्ष के लोग आ गए, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई. इस अप्रत्याशित घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक 8 लोग घायल हो चुके थे. इनमें से दो की हालत गंभीर थी. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले 72 घंटे 15 राज्यों में भयंकर बारिश और तूफान का अलर्ट, देखें IMD अपडेट

दूसरे गंभीर घायल को इंदौर रेफर कर दिया गया. हालात को बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत भी मक्सी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच के आदेश दिए.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 27 सितंबर को छुट्टी के ऐलान से मची खलबली, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर! जानिए वजह

Next Article

Exit mobile version