लाइव अपडेट
झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. देश में मानसून की शुरुआत से ही राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है. शनिवार को दोपहर बाद रांची में हुई बारिश से यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश
मौसम विज्ञानियों ने अगले चौबीस घंटे में नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है. देहरादून व आसपास के इलाकों में शनिवार को भी बारिश की संभावना नजर आ रही है.
बादल गरजने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और बादल गरजने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली की सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत थी और पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.
दिल्ली में सुबह मौसम सुहावना रहा
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से चार डिग्री कम है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री सेल्सियस
स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और अगले 3 दिनों तक 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
भारी बारिश से उत्तर बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
बिहार के 11 जिलों में हुई भारी बारिश से उत्तर बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. बारिश इसी तरह होती रही, तो बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है.
इन हिस्सों में कम बारिश की संभावना
आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियों से पता चलता है कि अगले पांच से छह दिनों में राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में मानसून के आगे बढ़ने के लिए किन्हीं अनुकूल परिस्थितियों के आने की संभावना नहीं है. इसलिए, भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में कम बारिश की संभावना है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में शनिवार से लू की तीव्रता और इसके क्षेत्र में कमी आने की संभावना है. उमस बढ़ने से अगले सात दिनों में ज्यादा राहत नहीं मिलेगी.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे के बीच मौसम में परिवर्तन की संभवना नजर आ रही है. पश्चिमी हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के बीच हल्की बारिश भी होने के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. आकाश में बादल छाए हुए हैं. हल्की हवाएं चल रही हैं. भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को हुई बौछार से लोगों को राहत मिली और तब से ही मौसम का मिजाज नर्म बना हुआ है. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो आज असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल , सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. इधर , पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
बिहार का मौसम
उत्तर बिहार के जिलों में लगभग सभी जगहों पर मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं गया, नवादा समेत राज्य के दक्षिण भाग में उसम की स्थिति रही. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की रेखा पश्चिम उत्तर-प्रदेश से बिहार होकर असम तक जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पारा चढ़ने की स्थिति में स्थानीय प्रभावों से पटना समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, लेकिन भारी बारिश जैसी स्थिति अभी अगले एक दो दिनों में नहीं दिख रही है. दिन में धूप और शाम ढलने पर उमस की स्थिति बनी रह सकती है.
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप
उत्तर भारत के कई राज्य शुक्रवार को लू की चपेट में रहे, हालांकि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने दिल्ली में लोगों को कुछ राहत दी, जबकि त्रिपुरा के दो जिलों में अचानक आई बाढ़ के कारण 2,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया. पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में पिछले 48 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है और राज्य में बिजली तथा सड़क के बुनियादी ढांचे के अलावा फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी को कुछ राहत मिली, लेकिन पंजाब और हरियाणा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.
आईएमडी के अनुसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजस्थान के चुरू में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के गुड़गांव में अधिकतम तापामन 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है. दिल्ली में शुक्रवार शाम बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं, जिससे पारा कुछ डिग्री नीचे आ गया. शहर में पिछले चार दिनों से लू चल रही है.
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी
राजस्थान में मानसून की अनुकूल परिस्थितयां नहीं होने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की गति धीमी होने की संभावना के साथ राज्य के अधिकतर इलाकों में गर्मी का प्रकोप शुक्रवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 33 जिलों में से 12 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया.
Weather Today, 3 July 2021: पूर्वी, मध्य और दक्षिण भारत में मानसून पकड़ेगा जोर, आज दिल्ली में हल्की तो UP, झारखंड, बिहार, बंगाल में भारी बारिश की संभावना
केरल के 14 में से 13 जिलों में जून में हुई कम बरसात
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के आगमन के लगभग एक महीने बाद भी केरल में अब तक बेहद कम बारिश हुई है. गौरतलब है कि देश में मॉनसून केरल के रास्ते ही प्रवेश करता है. विभाग ने कहा कि एक जून से 30 जून के बीच, राज्य के 14 में से 13 जिलों में कम वर्षा हुई है और केवल एक जिले में सामान्य बरसात हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar