Loading election data...

Weather Forecast: अभी और सताएगी ठंड, राजस्‍थान में शीतलहर, कांप रहा है झारखंड-बिहार, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather Forecast LIVE Today : पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों की हवा बर्फीली हो चली है. इधर झारखंड और बिहार में हाड़कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन में शीतलहर चल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 6:52 AM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Today : पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों की हवा बर्फीली हो चली है. इधर झारखंड और बिहार में हाड़कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन में शीतलहर चल सकती है.

लाइव अपडेट

हिमपात होने से पर्यटकों में खुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश के मनाली में हिमपात होने से पर्यटकों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी कुछ दिन में रात में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. कश्‍मीर घाटी में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना है.

सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इससे पहले की रात में दर्ज किए गए शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में 2.2 डिग्री कम है. शहर में यह सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 4.5 डिग्री कम दर्ज किया गया.

श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही और घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जिसके कारण जलापूर्ति लाइन और कई जलाशयों में कहीं-कहीं पानी जम गया.

राजस्‍थान के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे

मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में शून्य से नीचे (-) 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पड़ोस के चुरू में यह (-) 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नागौर में रात का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री, संगरिया व सीकर में 0.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.0 डिग्री, गंगानगर में 1.1 डिग्री, पिलानी में 1.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्‍थान के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. जबकि अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री से लेकर 24.2 डिग्री के बीच है.

दिल्ली में एक्यूआई 280

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 रहा, जो ‘खराब' श्रेणी में आता है.

चुरू में आज न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के चुरू में आज 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया. क्षेत्र में आज सुबह घना कोहरा देखा गया.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.

माइनस में तापमान

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. सीकर के फतेहपुर में माइनस में तापमान पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश में शीतलहर

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में शनिवार से शीतलहर की शुरुआत हो गई है. अगले एक-दो दिन में इसके कारण ठंड बढ़ सकती है. शुरुआत में पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव नजर आएगा. कई शहरों में कोहरा छा सकता है.

तापमान में और गिरावट

कश्मीर घाटी में अगले सप्ताह रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है. कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप बढ़ने के साथ ही घाटी में अधिकतर जगह रात के समय तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा.

जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग आग तापकर खुद को गरम रख रहे हैं. 2-3 दिनों से पुंछ में बहुत ठंड हो गई है.

बिहार का मौसम

बिहार में अगले कुछ दिनों में पारे के और नीचे जाने की आशंका है. राजधानी पटना और गया समेत कुछ जिलों का हाल तो ऐसा है कि वहां न्यूनतम तापमान दहाई के नीचे पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों में खासतौर पर रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक की कमी की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं से कपकपाया राजस्थान

हिमालय से आने वाली उत्तरी सर्द हवाओं ने राजस्थान को अपनी चपेट में ले लिया है जहां बीती रात फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के अनेक इलाकों में पाला पड़ने व अति शीतलहर चलने की चेतावनी दी है.

मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों सहित एवं भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी एवं बालाघाट जिलों में शनिवार सुबह हल्का या मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी से मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट

उत्तरी पर्वतीय राज्यों-उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आ रही ठंडी हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में शनिवार से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में शनिवार से तापमान में गिरावट आएगी और अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पिछले आठ दिनों से 10 डिग्री सेसि से नीचे है झारखंड के कांके का तापमान

झारखंड के कांके का न्यूनतम तापमान पिछले आठ दिनों से 10 डिग्री सेसि से नीचे है. गुरुवार को कांके का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेसि था. वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. 10 दिसंबर को बीएयू स्थित तापमापी केंद्र ने 8.5 डिग्री सेसि न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया था. इसके बाद से एक दिन भी तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर नहीं चढ़ा है.

दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में

दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में शनिवार को भी नजर आ रही है. यहां का AQI 319 दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है. आईएमडी ने शनिवार को हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है और न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान क्रमश: सात और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version