Weather Updates : झारखंड-बिहार में होगी भारी बारिश, दिल्ली का बदलेगा मौसम, जानें अपने इलाके का हाल

Weather News LIVE: चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार (Jharkhand,UP,Bihar weather) में भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी (IMD Alert) ने कहा कि अगले 5 दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है. दिल्ली में भी हल्की बारिश (Delhi Rain) के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 7:19 PM

मुख्य बातें

Weather News LIVE: चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार (Jharkhand,UP,Bihar weather) में भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी (IMD Alert) ने कहा कि अगले 5 दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है. दिल्ली में भी हल्की बारिश (Delhi Rain) के आसार हैं.

लाइव अपडेट

राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान में मौसम की मार से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में बारिश

दिल्ली के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, खेकड़ा, दौराला, बड़ौत, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, खुर्जा, कासगंज, नरौरा, राया, नंदगांव और बरसाना में मध्यम दर्जें से भारी बारिश होने का अनुमान है.

झारखंड में तेज बारिश शुरू

झारखंड में तेज बारिश शुरू हो गई है. यहां रविवार को तक भारी बारिश का अनुमान है.

दिल्ली में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे 

मौसम वैज्ञानिकों ने आज दिल्ली में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य है.

1500 मकान डूब गए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान के पास बह रही है, जलस्तर बढ़ने से आसपास के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि लगभग 1500 मकान डूब गए हैं.

अगले कुछ घंटों के दौरान यहां होगी बारिश 

आईएमडी ने शनिवार को ट्वीट किया कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, खेकरा, गुलोठी, बुलंदशहर, बिलारी, मिलक, बागपत, चंदौसी (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

आईएमडी का अलर्ट 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर ‘ऑरेंज अलर्ट' के तहत 64 से 204 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है.

दिल्ली में होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर के आसपास का मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. पिछले एक-दो दिन से आसमान में बादल छाए रहने और धूप निकलने से दिन में उमस बनी नजर आई. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ घंटों के अंदर दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.

यहां 9 अगस्त तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नजर आ रही है. इसके साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 9 अगस्त तक बारिश की संभावना है.

कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात समेत मध्य भारत में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

यहां भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार मध्‍य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभवना है. अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है.

झारखंड-बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश

अगले 24 घंटे में ओडिशा और झारखंड जबकि 07 से 09 अगस्त के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

बिहार में अलर्ट

बिहार में मानसून सक्रिय होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई भागों में बारिश की संभावना है. उत्तर बिहार के कई जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी करने का काम किया है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति

उत्तर भारत में शुक्रवार को उमस भरा मौसम रहा वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी. राजस्थान में झालावाड़ जिले के एक गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद एक घर की दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. राज्य के हाड़ौती क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है.

चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार में भारी बारिश

पश्चिम बंगाल में दामोदर घाटी निगम बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कम से कम छह जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं. हुगली जिले के हजारों ग्रामीणों ने राहत शिविरों में पनाह ली है. चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार में भी रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version