शरद पवार ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया है. आपको बताएं की कुछ दिनों पूर्व ही पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से एनसीपी अध्यक्ष को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar appoints Praful Patel and Supriya Sule as working presidents of the party pic.twitter.com/v8IrbT9H1l
— ANI (@ANI) June 10, 2023
पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है. वहीं पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर लोगों को संबोधित करते हुए पवार ने विपक्षी एकता पर जोर देते हुए कहा, सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना होगा, मुझे यकीन है कि इस देश की जनता हमारी मदद करेगी. 23 तारीख को हम सभी बिहार में मिल रहे हैं, चर्चा कर कार्यक्रम लेकर आएंगे और देश भर में घूमकर लोगों के सामने रखेंगे.
#WATCH | …All opposition parties have to come together, I am sure the people of this country will help us. On 23rd we all are meet in Bihar, discuss and come up with a programme and will travel across the country and present it to the people…": NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/Joe7GZUixn
— ANI (@ANI) June 10, 2023
पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की. पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी. आपको बताएं, एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई. वहीं अजीत पवार को दर किनार करने के पीछे पवार की कोई बड़ी रणनीति बताई जा रही है.
शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था. पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था.
Also Read: शरद पवार को मिली WhatsApp पर धमकी, पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं सुप्रिया सुले