शरद पवार ने फिर से सबको चौंकाया, भतीजे की जगह बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का NCP में कद बढ़ाया

शरद पवार ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया है. पवार का ये निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है. आपको बताएं की कुछ दिनों पूर्व ही पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

By Abhishek Anand | June 10, 2023 2:35 PM
an image

शरद पवार ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया है. आपको बताएं की कुछ दिनों पूर्व ही पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से एनसीपी अध्यक्ष को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.


भतीजे अजित पवार के लिए झटका, विपक्षी एकता पर पवार ने दिया जोर 

पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी का यह निर्णय सीनियर लीडर अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है. वहीं पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर लोगों को संबोधित करते हुए पवार ने विपक्षी एकता पर जोर देते हुए कहा, सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना होगा, मुझे यकीन है कि इस देश की जनता हमारी मदद करेगी. 23 तारीख को हम सभी बिहार में मिल रहे हैं, चर्चा कर कार्यक्रम लेकर आएंगे और देश भर में घूमकर लोगों के सामने रखेंगे.


पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की

पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की. पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी. आपको बताएं, एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई. वहीं अजीत पवार को दर किनार करने के पीछे पवार की कोई बड़ी रणनीति बताई जा रही है.

पिछले दिनों पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा 

शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था. पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था.

Also Read: शरद पवार को मिली WhatsApp पर धमकी, पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं सुप्रिया सुले

Exit mobile version