उत्तराधिकारी पर अभी कोई फैसला नहीं, बोले प्रफुल्ल पटेल- शरद पवार को मनाने की कोशिश जारी
प्रफुल्ल पटेल ने मामले पर बात करते हुए कहा कि- अगर हालात बनते हैं, तो समिति पवार के उत्तराधिकारी पर फैसला लेगी और यह फैसला एकमत होगा. जब पार्टी ने उन्हें इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा, उन्होंने अपने फैसले पर विचार करने के लिए समय मांगा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने एक बयान में कहा कि जब तक शरद पवार पद से हटने के अपने फैसले पर दोबारा विचार नहीं करते वह पार्टी प्रमुख बने रहेंगे और तब तक उनके उत्तराधिकारी को चुने जाने पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी. राकांपा के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट पटेल ने यहां संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह टॉप पॉजिशन की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पवार ने अपने उत्तराधिकारी का फैसला करने के लिए जिस समिति का गठन किया था, उसकी बैठक आज नहीं हो पाई.
उत्तराधिकारी पर विचार करने का कोई सवाल ही नहीं
प्रफुल्ल पटेल ने मामले पर बात करते हुए कहा कि- अगर हालात बनते हैं, तो समिति शरद पवार के उत्तराधिकारी पर फैसला लेगी और यह फैसला एकमत होगा. जब पार्टी ने उन्हें इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा, उन्होंने अपने फैसले पर विचार करने के लिए समय मांगा और जब तक अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक उनके उत्तराधिकारी पर विचार करने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा- कोई रिक्ति नहीं है. साथ ही पटेल ने कहा- पवार प्रेसिडेंट रहें या न रहें, वे पार्टी की पहचान और आत्मा हैं.
Also Read: CM भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- बजरंग बली के नाम पर गुंडागर्दी उचित नहीं
फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए राजी करने की कोशिश
प्रफुल्ल पटेल से उन खबरों के बारे में पूछा गया जिनमें कहा गया कि राकांपा नेता सुप्रिया सुले नेशनल प्रेसिडेंट और अजित पवार महाराष्ट्र यूनिट चीफ हो सकते हैं. कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि पटेल पवार की जगह ले सकते हैं. पटेल ने कहा कि पार्टी पवार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए राजी करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए और सामूहिक रूप से (पवार के फैसले के विरोध में) अपने पदों से इस्तीफा देना बंद कर देना चाहिए.
प्रदेश राकांपा चीफ जयंत पाटिल पार्टी से नाराज
प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि चूंकि वह समिति के संयोजक है, इसलिए जब इसकी बैठक होगी, इस बारे में सूचित करेंगे. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि प्रदेश राकांपा चीफ जयंत पाटिल पार्टी से नाराज हैं. पटेल ने कहा कि पाटिल अपने चीनी सहकारी कारखाने की बैठक में भाग लेने के लिए पुणे में थे. राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) की वज्रमूठ रैलियों को भीषण गर्मी की स्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया है और यह रविवार को तय किया गया था जब मुंबई में एक रैली आयोजित की गई थी. पटेल ने कहा- इसका पवार के राकांपा प्रमुख पद से हटने से कोई लेना देना नहीं है.