Lok Sabha Election: राहुल गांधी और खरगे से मिले शरद पवार, विपक्षी एकता के बीच मुलाकात के क्या हैं मायने

शरद पवार की खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक उस समय हुई है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सबको एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 13, 2023 9:26 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकजुटता के प्रयासों के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. खरगे के आवास में हुई बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में विपक्षी एकजुटता को व्यापक और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.

विपक्षी एकता के बीच राहुल, खरगे से शरद पवार की मुलाकात बेहद खास

शरद पवार की खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक उस समय हुई है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सबको एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.

अदाणी मुद्दे पर पवार ने कांग्रेस अलग रुख अपनाया

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शरद पवार की मुलाकात को इसलिए भी खास बताया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में शरद पवार ने अदाणी मामले पर कांग्रेस से अलग रुख जाहिर किया था. पवार ने कहा था की उनकी पार्टी अदाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जेपीसी से जांच कराने की भाजपा विरोधी पार्टियों की मांग से सहमत नहीं है.

Also Read: PM मोदी की डिग्री राजनीतिक मुद्दा नहीं, NCP प्रमुख शरद पवार ने वजह भी बताई

ममता बनर्जी को भी साथ लायेंगे शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, हमारी सोच एक है. लेकिन सिर्फ सोचने से काम नहीं चलेगा. एक प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है. यह तो बस शुरुआत है. इसके बाद अन्य महत्वपूर्ण विपक्षी दलों के साथ बातचीत की जाएगी चाहे वह ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल या अन्य.

लोकतंत्र और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ लड़ने की जरूरत : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा, देश और लोकतंत्र को बचाने, संविधान को सुरक्षित रखने के लिए, भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए और मुद्रास्फीति और स्वायत्त निकायों के दुरुपयोग जैसे मुद्दों के लिए, हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सबसे बात करेंगे. एक के बाद एक. पवार साहब भी यही कहते हैं.

विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार दो दिन से दिल्ली में कैंप किये हुए हैं. इस दौरे में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात. इन बैठकों में यह तय किया गया कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के साथ साथ देश के लिए ‘विपक्ष का दृष्टिकोण’ सामने रखा जाएगा. नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की.

खरगे ने भी नीतीश, स्टालिन और ठाकरे से फोन पर की थी बात

मालूम हो विपक्षी एकता के बीच कुछ दिनों पहले ही, खरगे ने नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी.

नीतीश का दावा विपक्ष एकजुट हो, तो बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी

नीतीश कुमार अतीत में कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं. इसी साल फरवरी में नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.

Exit mobile version