11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार को मिली WhatsApp पर धमकी, पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं सुप्रिया सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार को WhatsApp पर धमकी मिलने की खबर आ रही है. इस संबंध में सुप्रिया सुले ने जानकारी दी है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी, NCP) के नेता शरद पवार को WhatsApp पर धमकी दी गयी है. शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले इसकी शिकायत करने मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं. सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए एक वेबसाइट का जिक्र किया.

NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं. मैं यहां न्याय मांगने आई हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.

कोई जानकारी सामने नहीं आयी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार को लेकर WhatsApp पर आए धमकी भरे मैसेज में क्या कहा गया है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. न तो सुप्रिया सुले और ना ही किसी पुलिस अधिकारी की ओर से ही इसे लेकर कोई जानकारी साझा की गयी है.


सांसद संजय राउत को भी मिली धमकी

इधर,सुनील राउत जो उद्धव ठाकरे गुट के विधायक हैं उन्होंने कहा कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने के फोन आ रहे हैं और सुबह मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है. मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा

NCP प्रमुख शरद पवार को धमकी दिए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है. हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं. किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे में पुलिस निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें