धनंजय मुंडे पर लगे आरोप को लेकर बोले शरद पवार, इस महिला ने पहले भी दूसरे नेताओं पर लगाये हैं आरोप
दुष्कर्म के आरोप का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने दोबारा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैंने जब धनंजय मुंजे के मामले में कमेंट किया तो मैंने कहा था कि यह गंभीर मामला है लेकिन उस वक्त बहुत सारी चीजें सार्वजनिक नहीं थी.
दुष्कर्म के आरोप का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री एनसीपी नेता धनंजय मुंडे पर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने दोबारा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैंने जब धनंजय मुंजे के मामले में कमेंट किया तो मैंने कहा था कि यह गंभीर मामला है लेकिन उस वक्त बहुत सारी चीजें सार्वजनिक नहीं थी.
We have full faith in Mumbai police. Let them do their investigation first. Whenever the fact in the investigation will come out, we will think of probable action. I want that an ACP-level woman officer should investigate this case, to bring out the facts: NCP Chief Sharad Pawar https://t.co/5rNU7vCzvI
— ANI (@ANI) January 15, 2021
मुझे जानकारी मिली है कि इसी तरह के तीन और बिल्कुल यही मामले इसी महिला के द्वारा दूसरे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के ऊपर लगाये गये हैं जाहिर है इस मामले का साबित होना जरूरी है.
Also Read: Kisan Andolan : कौन है भूपिंदर सिंह मान जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट की बनायी कमेटी से खुद को किया अलग
पवार ने कहा, हमें मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है, उन्हें उनकी जांच करने दीजिए. अगर यह मामला साबित हो जाता है तो इस मामले में संभावित कार्रवाई करेंगे. . मैं चाहता हूं कि एसपी लेवल की महिला पुलिस ऑफिसर इस पूरे मामले की जांच करें और सच सामने लाये .
शरद पवार ने पहले इस मामले में बयान देते हुए कहा था कि मुंडे ने मुझसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने मुझे बताया था कि उन पर आरोप लगा है. पवार ने कहा था कि धनंजय मुंडे ने मुलाकात में यह भी बताया कि वे एक महिला के साथ करीबी रिलेशनशिप में थे और उसने ही बाद में आरोप लगाया.
Also Read: Republic Day 2021- गणतंत्र दिवस परेड को लेकर कैसी है एनसएसजी कमांडो की तैयारी, देखें वीडियो
इस मामले पर धनंजय मुंडे ने भी कहा, मैंने अपनी बात शरद पवार जी के सामने रखी है, वह जैसा कहेंगे मैं करने के लिए तैयार हूं. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी का तर्क है कि मुंडे ने यह माना है कि वह उनकी बीवी और बच्चे हैं जबकि इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को कोई जानकारी नहीं दी है.