कोरोना वैक्सीन लगवाएं फोटो शेयर करें और जीते पांच हजार रुपये, सरकार ने दिया है ये मौका..

क्या आपने हाल में ही कोरोना का टीका लगवाया है? अगर हां तो आपके लिए बड़ा अवसर है. आप अपने वैक्सीनेशन का फोटो शेयर करें और लोगों को प्रेरित करें. अगर आपकी तसवीर और स्लोगन अच्छी हुई और लोग उससे प्रेरित हुए तो आप जीत सकते हैं पांच हजार रुपये का ईनाम.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 8:07 PM
an image

क्या आपने हाल में ही कोरोना का टीका लगवाया है? अगर हां तो आपके लिए बड़ा अवसर है. आप अपने वैक्सीनेशन का फोटो शेयर करें और लोगों को प्रेरित करें. अगर आपकी तसवीर और स्लोगन अच्छी हुई और लोग उससे प्रेरित हुए तो आप जीत सकते हैं पांच हजार रुपये का ईनाम.

आम आदमी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का यह नया तरीका सरकार की ओर से निकाला गया है. खासकर 18 साल से अधिक के युवा इस अवसर का फायदा उठा रहे हैं. इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए आपको वैक्सीन लेते हुए एक आकर्षक स्लोगन के साथ तसवीर शेयर करनी है. इसके लिए आपको www.mygov.in पर जाना है और अपनी तसवीर और स्लोगन शेयर करना है.

हेमंत रघुवंशी ने अपनी तसवीर शेयर करते हुए लिखा है-

वैक्सीन लगवाना है,कोरोना को हराना है

भारत देश की हो यही पहचान,कोरोना मुक्त हो हिन्दुस्तान.

हनुमान शास्त्री लिखते हैं -कोरोना से लगता है डर ।

वैक्सीन करेगी अमर ।।

प्रज्ञा मिश्रा ने लिखा- I have taken the first dose of vaccine …. HAREGA CORONA JITEGA INDIA… all of you also please get vaccinatedSmiling face

Also Read: नौ साल तक के 40 हजार और 19 साल तक के एक लाख किशोर दो महीने में हुए कोरोना संक्रमित, दूसरी लहर ने ही बच्चों को अपनी गिरफ्त में लिया,ऐसे रखें ख्याल

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version