नॉमिनेशन बाद शशि थरूर ने खड़गे को ‘कांग्रेस का भीष्म पितामह’ कहा, बोले- उन पर गांधी परिवार का हाथ

अध्यक्ष पद का पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले को लेकर तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि उनके साथ मेरा दोस्ताना मुकाबला है.

By KumarVishwat Sen | September 30, 2022 4:27 PM

नई दिल्ली : कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शुक्रवार 30 सितंबर को राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने पर्चा दाखिल कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस दौड़ से बाहर हो जाने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला आमने-सामने का होकर रह गया है. हालांकि, चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. इस बीच, मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पर्चा दाखिल किए जाने के बाद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया में खड़गे को ‘कांग्रेस का भीष्म पितामह’ कहा है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ‘कांग्रेस का भीष्म पितामह’

अध्यक्ष पद का पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले को लेकर तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि उनके साथ मेरा दोस्ताना मुकाबला है. उन्होंने कहा कि वे को ‘कांग्रेस का भीष्म पितामह’ हैं. हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं. हालांकि, शशि थरूर ने कहा कि मैं उनका अनादर नहीं करता, लेकिन मैं अपना विचार जरूर व्यक्त करूंगा.

गांधी परिवार की पसंद हैं मल्लिकार्जुन खड़गे

इसके साथ ही, कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने करीब 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘निरंतरता बनाए रखने वाले उम्मीदवार’ करार दिया. उनका इशारा इस बात की ओर था कि कर्नाटक के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार की पंसद हैं. शशि थरूर ने कहा कि उन्हें यथास्थिति बनाए रखने को लेकर पार्टी की सोच पर कोई आश्चर्य नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि आप यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं, तो खड़गे जी को वोट दें. अगर आप 21वीं सदी के नजरिए से बदलाव और विकास चाहते हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं वह बदलाव ला पाऊंगा.

Also Read: Breaking News Live: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
कांग्रेस को मजबूत करते हुए देश को आगे ले जाएंगे

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सांसद शशि थरूर ने हिंदी भाषा के विस्तार पर भी चर्चा की. शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे दक्षिण भारत से नाता रखते हैं, जबकि पार्टी के अधिकतर प्रतिनिधि जो चुनाव में मतदान करेंगे, वह हिंदी भाषी राज्यों से हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास कांग्रेस के लिए एक दृष्टिकोण है और मैं इसे 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ शेयर करूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा. मेरा नॉमिनेशन मुझे मिले व्यापक समर्थन को दर्शाता है. मेरे नॉमिनेशन पर एक दर्जन राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को मजबूत करने और देश को आगे ले जाने की उम्मीद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version