कांग्रेस अध्यक्ष पद: भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी मिल गई है. सोमवार को ही शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात की वजह साफ नहीं की गई थी.
बाद में सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि आज एक बैठक में शशि थरूर के पास पहुंचने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाब देते हुए कहा है कि शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे चाहें तो कोई भी चुनाव लड़ सकते है.
इससे पहले, शशि थरूर ने सोमवार को उस ऑनलाइन याचिका की पैरवी की थी, जिसमें कांग्रेस के युवा सदस्यों ने सुधारों की मांग करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को यह संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह उदयपुर नवसंकल्प को पूरी तरह लागू करेगा. शशि थरूर ने ट्विटर पर यह याचिका शेयर की और कहा कि अब तक इस पर 650 से अधिक लोगों ने साइन किए हैं. उन्होंने कहा, मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों का एक समूह प्रसारित कर रहा है. इसमें पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग की गई है. मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं.
इस ऑनलाइन याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस के सदस्य के तौर पर हमारी यह इच्छा है कि पार्टी को इस तरह मजबूत किया जाए कि उसमें हमारे राष्ट्र की आशाओं और आकांक्षाओं की झलक मिले. इसमें यह भी कहा गया है, हम कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार से अपील करते हैं कि वह यह संकल्प ले कि ब्लॉक कमेटी से लेकर कांग्रेस कार्य समिति तक, पार्टी के सभी सदस्यों को वह साथ लेकर चलेगा और पदभार ग्रहण करने के 100 दिनों के भीतर उदयपुर नवसंकल्प को पूरी तरह लागू करेगा.
Also Read: MP News: मध्य प्रदेश में मुस्लिम की दाढ़ी काटने पर बवाल, ओवैसी ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना