15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडली को लेकर ब्रिटिश प्रोफेसर ने कह दी ये बात, रातों रात इडली हो गया सोशल मीडिया पर ट्रेंड…

क्या इडली दुनिया की सबसे बोरिंग डिश है. क्या इसे खाना दुनिया का सबसे उबाऊ काम है. जी नहीं, ये हम नहीं कह रहे हैं. ये कहना है ब्रिटेन के एक प्रोफेसर एडवर्ड एंडरसन का. एडवर्ड ने एक ट्वीट कर चावल से बने दक्षिण भारत के इस डिश को रातों रात सुर्खियों में ला दिया. और इडली को पसंद करने वालों ने ट्वीटर पर ही एंडवर्ड को जवाब देना शुरू कर दिया.

क्या इडली दुनिया की सबसे बोरिंग डिश है. क्या इसे खाना दुनिया का सबसे उबाऊ काम है. जी नहीं, ये हम नहीं कह रहे हैं. ये कहना है ब्रिटेन के एक प्रोफेसर एडवर्ड एंडरसन का. एडवर्ड ने एक ट्वीट कर चावल से बने दक्षिण भारत के इस डिश को रातों रात सुर्खियों में ला दिया. और इडली को पसंद करने वालों ने ट्वीटर पर ही एंडवर्ड को जवाब देना शुरू कर दिया.

दक्षिण भारतीय डिश खासकर इडली की बात हो और वो भी इसकी बुराई तो ये बात जूनियर थरुर यानी इशान थरुर कैसे सहन करते. उन्होंने भी एडवर्ड को लगे हाथ जवाब दे दिया. और जवाब भी ऐसा जिसे खुद वो मान रहे है कि वो उनका सबसे आक्रामक जवाब था.

इधर, इडली विवाद में बड़े थरुर यानी शशि खरुर भी कूद पड़े. उन्होंने ट्वीट कर कहा “हां, मेरे बेटे, इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें वास्तव में चुनौती दी जाती है. सभ्यता हासिल करना कठिन है. क्रिकेट का आनंद लें, ऊटमथुलाल हर नश्वर को नहीं दिया जाता है. इस गरीब आदमी पर दया करो, क्योंकि वह कभी नहीं जान सकता कि जीवन क्या हो सकता है ”इसके बाद थरुर ने इडली खाने को नारियल की चटना के साथ खाने की सलाह दी.

इधर, ब्रिटिश प्रोफेसर ने भी मामले को गंभीर होता देख स्पष्ट कर दिया कि उन्हें सिर्फ इडली से परेशानी है, सांभर और चटनी समेत अन्य दक्षिण भारतीय डिश उन्हें काफी पसंद है. और वो उन डिश को खाते भी है.

इडली दक्षिण भारतीय स्नैक्स में सबसे पसंद किये जाने वाला एक डिश है. आम तौर पर इसे सांभर और चटनी के साथ खाया जाता है. दुनिया भर में इसके कई प्रशंसक हैं. सभी होटलो में बतौर डिश इसे पेश किया जाता है.

Also Read: Driving Licence Updates: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया एक हफ्ते में होगी शुरू, जानिये कैसे देना है आवेदन, कितनों का फंसा है पेंच

बहरहाल पसंद तो अपनी होती है लेकिन ट्वीटर पर इडली के लेकर छिड़ी इस बहस ने इडली को रातों रात सोशल मीडिया पर ट्रेड कर दिया. अब अगर आपने भी इडली नहीं खाई है तो एक बार सांबर और चटना के साथ इसे जरुर खाएं.

Also Read: IRCTC, Indian Railways News: पूजा में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी,जल्द पटरी पर दौड़ेगी यह ट्रेनें

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें