22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shashi Tharoor: कांग्रेस कप्तान की रेस में शशि थरूर, जानें अब तक कैसा रहा सियासी सफर

शशि थरूर की विदेशी मामलों में भी अच्छी समझ है. वे राजनयिक के तौर पर संयुक्त राष्ट्र में करीब 29 साल तक काम कर चुके हैं. थरूर ने पहला चुनाव साल 2009 में लड़ा था.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बुधवार को फैसला आना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में आमने-सामने हैं. इस चुनाव में थरूर ने निर्वाचकों से पार्टी में बदलाव किए जाने को लेकर कई अपील की है. थरूर ने मतदान से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पार्टी के मूल्यों को छोड़कर लक्ष्य को पाने के लिए कई बदलाव किए जाने की जरूरत हैं. हालांकि, उनके इस अपील का निर्वाचकों पर कितना असर पड़ा है, आज सबके सामने आएगा. आईए जानें कैसा रहा है थरूर का सियासी सफर.

ऐसा रहा है थरूर का सियासी सफर

66 वर्षीय शशि थरूर कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में बदलाव को लेकर पहले भी कई दफा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. इसके अलावा वे पार्टी के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जानें के समर्थन में रहे हैं. बता दें कि थरूर साल 2009 में केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे छात्र राजनीति से ही कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं.

विदेशी मामलों में थरूर की अच्छी पकड़  

शशि थरूर की विदेशी मामलों में भी अच्छी समझ है. वे राजनयिक के तौर पर संयुक्त राष्ट्र में करीब 29 साल तक काम कर चुके हैं. थरूर ने पहला चुनाव साल 2009 में लड़ा था. वे कांग्रेस के टिकट पर पहली बार केरल से सांसद चुने गए थे. इसके अलावा शशि थरूर भारत सरकार में विदेश राज्य मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव Result LIVE: वोटों की गिनती आज, खड़गे-शशि थरूर में कौन होगा अगला अध्यक्ष!
राजनेता के साथ सफल लेखक भी हैं थरूर

शशि थरूर राजनेता के साथ-साथ सफल लेखक भी हैं. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं. इसके अवाला थरूर के आए दिन अखबारों में संपादकीय भी प्रकाशित होते हैं. वहीं, थरूर के सोशल मीडिया की बात करें तो उनके 8 मीलियन से ज्यादा फालोवर हैं. वे विरोधी दलों पर आए दिन टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी में बदलाव को लेकर भी थरूर के ट्वीट देखें जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें