कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं शशि थरूर? कहा, ‘मैंने खुद को इससे बाहर नहीं रखा’
मीडिया और राजनीतिक हलकों में तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के सुधाकरन ने कहा कि शशि थरूर का चुनाव लड़ने के लिए स्वागत है, क्योंकि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है.
नई दिल्ली : कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव पर वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि मैंने अभी तक अपने बारे में कोई फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कई लोगों के चुनाव लड़ने की उम्मीद है और मैंने न तो इससे खुद को बाहर रखा है. दक्षिण भारत से प्रकाशित होने वाले मलयालम के एक अखबार में प्रकाशित लेख के बाद मीडिया और राजनीतिक हलकों में उनका कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अटकलों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. इस बार की अटकलों पर उन्होंने विराम लगाया है. हालांकि, इससे पहले जब उनके कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात की जा रही थी, तब उन्होंने यह कहते हुए विराम लगा था कि अटकलें लगाने के लिए लोग स्वतंत्र हैं.
सुधाकरण और जयराम रमेश ने किया स्वागत
मीडिया और राजनीतिक हलकों में तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के सुधाकरन ने कहा कि शशि थरूर का चुनाव लड़ने के लिए स्वागत है, क्योंकि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इसके सदस्यों को पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार है. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि जब उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे, तो उन्हें मतदाता सूची मिल जाएगी. जयराम रमेश ने कहा कि मैंने सुना है कि कई लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनका स्वागत है. अगर 17 अक्टूबर को चुनाव होता है, तो उस समय हमारे कांग्रेस नेता हमारी भारत जोड़ो यात्रा के हिस्से के रूप में कर्नाटक में होंगे. उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरु में मतदान करेंगे.
गांधी परिवार के सदस्य नहीं लड़ेंगे चुनाव
मलयालम के अखबार में छपे जिस लेख ने अटकलों को एक बार फिर हवा दी है, उसके बारे में पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा कि चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है. इससे पहले शशि थरूर ने कहा था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के शीर्ष पद संभालने के विचार का समर्थन करते हैं, क्योंकि गांधी परिवार के सदस्यों ने घोषणा की है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवारों को आगे आने दें और लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाली पार्टी में चुनाव में भाग लें. यह पार्टी के लिए अच्छा है.
Also Read: हिजाब पहनकर ओणम मनाती छात्राओं का वीडियो वायरल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी किया इसे लाइक
राहुल की यात्रा से हासिल किए जा सकते हैं लक्ष्य
शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की यात्रा पूरे देश में कांग्रेस से जुड़े लोगों तथा अन्य को एकजुट कर सकती है और इसलिए इससे ‘भारत जोड़ो’ और ‘कांग्रेस जोड़ो‘ दोनों ही लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात सितंबर अर्थात बुधवार से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और लगभग 150 दिनों की इस पदयात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. थरूर ने कहा कि इस यात्रा का मकसद यह संदेश देना भी है कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो भारत को जोड़ कर रख सकती है और अगर जनता तक यह संदेश भली भांति पहुंच गया तो इससे पार्टी में भी फिर से जान आ जाएगी.